सीधी

भुईमाड थाना से थाना प्रभारी आकाश सिंह राजपूत को दी गई भावभीगी विदायी।

भुईमाड थाना से थाना प्रभारी आकाश सिंह राजपूत को दी गई भावभीगी विदायी।

अमित श्रीवास्तव
सीधी जिले के भुईमाड़ थाना प्रभारी के रूप में दो साल सात महीने तक अपनी सेवाएं देने बाले उपनिरीक्षक आकाश सिंह राजपूत शनिवार को भुईमाड़ से सीधी कोतवाली के लिए विदा हो गए, जिस दौरान यह देखने को मिला कि वर्दी नहीं साहब हमदर्दी भी होती है। भुईमाड क्षेत्र के लोगों में जैसे ही सूचना फैली कि उपनिरीक्षक आकाश सिंह राजपूत भुईमाड से बिदा हो रहे हैं, वैसे ही क्षेत्र के लोग दौड़ पड़े, और कोई श्रीफल नरियल तो कोई कुछ गिफ्ट तो कोई कुछ गिफ्ट स्वरूप देने पंहुच गये, और बोले साहब इतने दिनों तक भुईमाड मे आपने अपनी सेवाएं दी यूँ लगा जैसे पुराने जन्मों का कोई नाता रहा हो, बता दें कि श्री राजपूत जब से भुईमाड़ थाने की कमान संभाले थे तब से थाना क्षेत्र में शांति का महौल निर्मित हो गया है, क्षेत्र में आपराधिक घटना पर नियंत्रण हैं एवं उपद्रवियों मे भय बना रहने लगा। तो वही थाना प्रभारी के द्वारा थाना परिसर में हरी-भरी सब्जियां उगने लगीं एवं फूल खिलने लगे, साथ ही समय समय पर थाना में रामायण, सुंदरकांड कन्या भोज जैसे पुण्य कार्य का आयोजन कराया जाता रहा है।

इतना ही नहीं लोग किसी भी मामले में बेझिझक थाने आकर अपनी बात रखने लगे हैं,जनता खुद को सुरक्षित महसूस करने लगीं। जनता अपराध व अपराधी की सूचना पुलिस को आसानी से फ़ोन के माध्यम से देने लगी। इनके कार्यकाल मे कभी कोई कानून व्यवस्था की स्थिति निर्मित नही हुई क्योंकि जनता पहले से ही पुलिस के कार्यों से संतुष्ट रहती थी, यहां लोगों को न्याय के लिए शिफारिस की जरूरत नही पड़ती यहां निष्पक्ष कार्यवाहियां होती हैं। बता दें कि श्री राजपूत भुईमाड़ मे 13 जून 2021 को आयें थे और 12 जनवरी 2024 को सीधी पुलिस अधीक्षक के द्वारा सीधी कोतवाली तबादला कर दिया गया। भुईमाड़ थाना प्रभारी कन्हैया सिंह बघेल को बनाया गया। बता दे भुईमाड़ थाने में थाना प्रभारी के रूप में इतना लंबा कार्यकाल अभी तक किसी का नहीं रहा। उपस्थित लोगों द्वारा यह कहा गया कि सर आपने जो भुईमाड़ मे सेवा दी उसके लिए क्षेत्र व हम सब लोग जीवन भर के आपके आभारी रहेंगे। आपके जाने का दुख है। यह शासकीय सेवा काल का चक्र है आना और जाना लग रहता है।

 

नई जगह पर नई उर्जा के साथ कार्य करने के लिए हार्दिक शुभकामनाएं आशा करते हैं कि आवश्यकता पड़ने पर आपका मार्गदर्शन एवं सहयोग मिलता रहेगा। अंत में उपनिरीक्षक आकाश सिंह राजपूत ने कहा कि आप सभी के साथ और सहयोग से थाना भुईमाड में इतना लंबा कार्यकाल पूर्ण हुआ थाना के प्रिय स्टॉफ की भूमिका कार्यकाल को सफल बनाने में भरपूर रही, आप सभी क्षेत्रवासियों ने मुझे परिवार के सदस्य के रूप में स्वीकार कर निश्वार्थ प्रेम और स्नेह दिया जिसका मै सदैव आभारी रहूंगा,भुईमाड थाना अंतर्गत सभी ग्राम वासी सज्जन,निष्छल, सरल एवं न्यायप्रिय हैं, सम्पूर्ण समय क्षेत्र में पत्रकार बन्धु,व्यापारी वर्ग,शिक्षकगणों,व अन्य विभागों के साथ राजनैतिक व सामाजिक सहयोग मिलता रहा,जिस भुईमाड थाने की पोस्टिंग बतौर दंड स्वरूप की जाती थी आज मुझे ये विश्वास है कि वह स्थान बड़े स्तर पर ध्यान केंद्रित करवाने में स्वतः सफल हुआ है जिसका भुईमाड क्षेत्र समस्त अधिकार भी रखता है। मेरे लिए यह थाना भुईमाड स्वर्णिम व अविस्मरणीय पोस्टिंग रही जहाँ बच्चे,बुजुर्ग,युवा,माताएं बहनों ने समस्त धार्मिक कार्यक्रमों कन्या पूजन कन्या भोजन व रामायण पाठ ,सुंदरकांड में पुलिस के जागरूकता अभियानों में बढ़ चढ़कर सहयोग दिया, अंत में सभी क्षेत्र वासियों के उत्तम भविष्य व स्वास्थ्य की कामना के साथ आभार एवं स्नेह पूर्वक धन्यवाद करते हुए सब से विदा लिये, विदाई के दौरान सभी के आंखें नम हो गई थी।

Author

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page