सीधी

रात में घर बुलाकर की गई हत्या – फांसी लगाकर वृद्ध ने की आत्महत्या अज्ञात कारण से रोजगार सहायक पति की मौत,जानिएपूरा मामला।

पुरानी रंजिश को लेकर युवक की हत्या

रात में घर बुलाकर की गई हत्या,जानिएपूरा मामला।

  • सीधी:- बहरी थाना अंतर्गत जमुआर गांव निवासी एक युवक को पुरानी रंजिश को लेकर मोबाइल से अपने घर बुलाकर आरोपियों द्वारा लाठी डंडे से हमला कर दिए, जिसे उपचार के लिए एंबूलेंस से जिला अस्पताल लाया गया, जहां चिकित्सको ने मृत घोषित कर दिया। घटना सोमवार की रात करीब १२ बजे की है।

बताया गया कि जमुआर गांव निवासी आल्हा पिता सहदेव कोल (३८) गांव में बारात कार्यक्रम में शामिल होकर वापस अपने घर आ गया था, रात में मोबाइल पर फोन आने पर वह फिर से बारात में शामिल होने के लिए चल दिया रास्ते में राजा पिता पलटू कोल, राममिलन पिता विश्वनाथ कोल, फगुना पिता जदुनाथ कोल, मोलई पिता जदुनाथ कोल, बुद्धसेन पिता फगुना कोल, गुल्ला पिता जदुनाथ कोल, नारायण पिता श्यामबिहारी मिश्रा सभी निवासी गांव जमुआर के द्वारा मिलकर लाठी-डंडे से हमला कर दिया, जिससे युवक आहत होकर जमीन पर गिर गया। हल्ला गुहार सुनकर परिजन घटना स्थल पर पहुंचकर एंबूलेंस से उपचार के लिए जिला अस्पताल लाकर भर्ती किए, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। आरोपियों के खिलाफ भादवि की धारा १४७, १४८, १४९, ३०२, २९४, ३२३, ५०६ अजनुसूचित जाति एवं जनजाति अधिनियम की अधिनियम के तहत अपराध पंजीवद्ध कर आरोपियों की तलाश की जा रही है।

फांसी लगाकर वृद्ध ने की आत्महत्या
सिटी कोतवाली अंतर्गत भलुआ गांव निवासी वृद्ध घर से दूर जंगल में जाकर पेड़ में फांसी लगा लिया, जिससे उसकी मौत हो गई। शव दूसरे दिन बरामद हो पाया। घटना रविवार की सुबह करीब आठ बजे की है।
बताया गया कि भलुहा गाव निवासी राजमणि पिता लक्ष्मण कुशवाहा (७०) घर में बिना किसी के बताए जंगल में चला गया था, जहां वह फांसी लगा लिया, जिससे उसकी मौत हो गई। परिजनों द्वारा तलाश की गई, जब कोई सिनाख्त नहीं हुई तब कोतवाली आकर गुमशुदगी दर्ज कराई गई। अगले दिन मंगलवार को एक युवक बकरी चराने के लिए जंगल गया, जहां पेड़ में लटकता शव को देखा गया, जिसकी सूचना परिजनों को दी गई। पुलिस की उपस्थिति में फंदा काटकर शव परीक्षण उपरांत परिजनों को सुपुर्द किया गया।

अज्ञात कारण से रोजगार सहायक पति की मौत
रीवा जिले के मनगवां थाना अंतर्गत पलिया गांव निवासी युवक अपने ससुराल सीधी जिले के कोतवाली थाना अंतर्गत उपनी गांव आया था, अचानक स्वास्थ्य खराब होने पर उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, उपचार उपरांत युवक की मौत हो गई।
बताया गया कि मनगवां थाना अंतर्गत पलिया गांव निवासी मनोज सिंह पिता लालबहादुर सिंह (३६) अपने ससुराल उपनी गांव आया था, उसकी पत्नी रोजगार सहायक है, जिसका पूरा काम वहीं करता था, सोमवार की रात को अचानक स्वास्थ्य खराब होने पर उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, उपचार दौरान उसकी मौत हो गई। मौत का कारण अज्ञात बताया जा रहा है।

Author

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page