Rewa news update : जानकारी लेने पहुंचे डिप्टी सी.एम. राजेंद्र शुक्ला सहित रीवा लोकसभा कि कांग्रेस प्रत्याशी नीलम अभय मिश्रा।
Rewa news update : जानकारी लेने पहुंचे डिप्टी सी.एम. राजेंद्र शुक्ला सहित रीवा लोकसभा कि कांग्रेस प्रत्याशी नीलम अभय मिश्रा।
रीवा : बिग न्यूज़ अपडेट
रीवा जिले के त्यौंथर क्षेत्र अंतर्गत मनिका गांव का एक 6 वर्षीय मासूम बच्चा मयंक आदिवासी जो बीते दिन शाम के वक़्त खेलते समय खेत में
स्थित एक खुले बोरवेल के गड्ढे में गिर गया, जो कल शाम से ही बहादुरी से संघर्ष कर रहा है, वह जिंदगी और मौत के बीच है, लोगों कि दुआँ है कि मयंक सकुशल बाहर निकले, लगभग 18 घंटे से रेस्क्यू ऑपरेशन चल रहा है,
मासूम मयंक कि बोरवेल में गिरने कि सूचना मिलते ही लोकसभा रीवा कि कांग्रेस प्रत्याशी नीलम अभय मिश्रा जो आज सुबह त्यौंथर तहसील के मनिका गांव घटना स्थल पर पहुंची, और मयंक के परिवार के सदस्यों से मिलकर उन्हें सांत्वना देते हुए ईश्वर से बच्चे कि सलामती कि दुआँ की,
पूरा रीवा मयंक के लिए ईश्वर से प्रार्थना कर रहा है, मयंक जल्द ही स्वस्थ्य अवस्था में बाहर निकले, यही लोग कामना कर रहे है, कांग्रेस नेत्री ने प्रशासन से अपील कि है की मासूम मयंक को बाहर निकालने के लिए हर संभव प्रयास किए जाए,
डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ला पहुंचे मनिका गांव..
रीवा जिले के ग्राम मनिका में बालक मयंक के बोरवेल में गिर जाने का समाचार प्राप्त होने पर अभी कुछ देर पूर्व डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ला घटना स्थल पर पहुंचकर रेस्क्यू ऑपरेशन का जायजा लिए,
और मासूम को सुरक्षित बाहर निकालने हेतु प्रयासरत प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों से घटना की विस्तृत सूचना प्राप्त की,
इस दौरान रीवा कलेक्टर प्रतिभा पाल,पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह, त्यौंथर विधायक सिद्धार्थ तिवारी- राज एवं अन्य संबंधित अधिकारी जन प्रतिनिधि उपस्थित रहे,
मयंक सुरक्षित बाहर निकले यही हम सभी की ईश्वर से प्रार्थना है एवं प्रशासन और बचाव कार्य में लगे एनडीआरएफ के जवान इस दिशा में बेहद संवेदनशीलता के साथ कार्यरत हैं।