शराब दुकान के बगल में संचालित अवैध अहातों पर पुलिस ने दी दविश,दो दुकानदारों के खिलाफ हुई कार्यवाही।
शराब दुकान के बगल में संचालित अवैध अहातों पर पुलिस ने दी दविश,दो दुकानदारों के खिलाफ हुई कार्यवाही
सीधी:- मध्यप्रदेश सहित जिलेभर मे एक अप्रैल 2023 से शराब के अहातों पर रोक लगाई जा चुकीं है।सरकार का मकसद था कि लोग शराब दुकानों से शराब अहातों मे पीकर शांतिभंग न करे और न ही लोगों को परेशान करे।शासन के आदेश पर वैद्य अहाते तो बंद हो गए लेकिन इसके बाद चुरहट मे शराब दुकान के बगल में अवैध अहाते खुलने की सूचना रहवासियों के द्वारा चुरहट पुलिस को दी गई, पुलिस ने सोमवार की रात करीब 7.30 बजे चुरहट शराब दुकान के बगल मे संचालित अवैध दो अहातों मे दविश दी गई।जहां राजेश पांडेय निवासी चुरहट,मुकेश परिहार निवासी सर्रा के द्वारा अवैध अहाते संचालित किए जा रहे थे,आरोपियों के द्वारा अवैध अहातों मे लोगों को सुविधायुक्त जगह के साथ डिस्पोजल गिलास, चखना आदि उपलब्ध कराकर शराब पिलाने का कार्य किया जा रहा था, पुलिस ने दोनो आरोपियों के विरुद्ध कार्यवाही की है।
सोमवार को चुरहट पुलिस को सूचना मिली थी कि दो लोग शराब दुकान के बगल मे अवैध रूप से अहाता खोले हुए हैं।सूचना पर पुलिस ने छापा मारा।जहां कुछ लोग शराब पी रहे थे, पुलिस पार्टी को देखकर शराब पीने वाले मौके से फरार हो गए।पुलिस ने दोनो आरोपियों से अहाता का लाइसेंस व परमिट पेश करने को कहा गया जो मौके पर किसी भी प्रकार से आहाते के संबंध में दस्तावेज पेश नहीं किए।पुलिस ने मौके से दोनो अवैध अहातों से शराब की बोतल,पव्वा,डिस्पोजल गिलास, चखना आदि बरामद किया,जो आधे शराब से भरे हुए थे,पुलिस ने दोनो खिलाफ मामला आबकारी एक्ट की धारा 36(A) के तहत मामला दर्ज किया है।
वहीं आरोपी राजेश पांडेय के परिवार का बृजेश पांडेय द्वारा पुलिस की कार्यवाही से आगबबूला होते हुए पुलिसकर्मियों को जान से मारने की धमकी देते हुए देख लेने तक की धमकी दे डाला।