दिल्ली

सबसे बड़ा ट्रॉमा सेंटर 60 महीने में भी बन कर तैयार नहीं हुआ

सितंबर में शुरु होने की उम्मीद, इस 362 बेड्स और 39 आईसीयू बेड्स होंगे

नई दिल्ली। दिल्ली के मंगोलपुरी स्थित संजय गांधी मेमोरियल अस्पताल में बन रहा देश का सबसे बड़ा ट्रॉमा सेंटर का काम 60 महीने में भी पूरा नहीं हो सका है। इसे पूरा होने में अभी वक्त लेगा और लोगों को इलाज के लिए कुछ महीने और इंतजार करना होगा। इस ट्रॉमा सेंटर का निर्माण कार्य 18 महीनों में पूरा किया जाना था, लेकिन 60 महीनों में भी पूरा नहीं हो पाया है। बताया जा रहा है कि इसी साल सितंबर में ट्रॉमा सेंटर का उद्‌घाटन हो जाएगा। 9 मंजिला इस ट्रॉमा सेंटर में 362 बेड्स और 39 आईसीयू बेड्स होंगे।

पीडब्ल्यूडी अधिकारियों के मुताबिक संजय गांधी ट्रॉमा सेंटर का सिविल व इलेक्ट्रिकल वर्क पूरा हो चुका है। इस महीने के आखिर में बिल्डिंग संजय गांधी अस्पताल ऐडमिनिस्ट्रेशन को हैंडओवर कर दी जाएगी। ट्रॉमा सेंटर का निर्माण कार्य सितंबर, 2019 में शुरू हुआ था और मार्च, 2021 तक काम पूरा करना था लेकिन, कई वजहों से बिल्डिंग का निर्माण कार्य समय पर पूरा नहीं हो सका है। शुरुआत में ट्रॉमा सेंटर के निर्माण पर 84 करोड़ रुपए का बजट था लेकिन, काम में देरी के चलते इस प्रोजेक्ट में अब तक 117.78 करोड़ रुपए की लागत आ चुकी है। पीडब्ल्यूडी इंजीनियरों के मुताबिक ट्रॉमा सेंटर में 362 बेड्स हैं। यह देश का सबसे बड़ा ट्रॉमा सेंटर हैं। संजय गांधी ट्रॉमा सेंटर में 39 आईसीयू बेड्स, 6 मॉडर्न ऑपरेशन थिएटर्स होंगे। इस ट्रॉमा सेंटर के निर्माण के बाद दिल्ली में जितने भी ट्रॉमा सेंटर हैं, उन पर भार कम हो जाएगा। इसके बेसमेंट में पार्किंग की सुविधा है। 362 में से 50 फीसदी बेड्स इमरजेंसी, ट्रॉमा केयर और आईसीयू के लिए होंगे।

दिल्ली में सबसे पहला ट्रॉमा सेंटर दिल्ली सरकार ने 1998 में एलएनजेपी अस्पताल की मदद से सुश्रुत ट्रॉमा सेंटर बनाया था, जिसमें बेड्स 49 हैं। साल 2006 में एम्स ने जयप्रकाश नारायण ट्रॉमा सेंटर शुरू किया था। एम्स की रिपोर्ट के मुताबिक वहां बेड की कुल क्षमता 243 है, जिसमें 232 जनरल और 11 प्राइवेट बेड हैं। यहां पांच ऑपरेशन थिएटर हैं और करीब 26 से 30 आईसीयू बेड हैं। इसी तर्ज पर राम मनोहर लोहिया अस्पताल में 2008 में ट्रॉमा सेंटर बनाया गया था। 6 मंजिला इस ट्रॉमा सेंटर में कुल 78 बेड्स हैं। इसमें तीन ऑपरेशन थिएटर, 11 आईसीयू बेड हैं। इन सभी ट्रॉमा सेंटर की तुलना में संजय गांधी ट्रॉमा सेंटर काफी बड़ा है जो देश का सबसे बड़ा ट्रॉमा सेंटर होगा।

Author

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page