चेकिंग के दौरान दस वाहनों पर आरटीओ की कार्रवाई गनियारी, विंध्यनगर में हुई सघन चेकिंग
परिवहन अधिकारी विक्रम सिंह राठौर के द्वारा जिले भर में लगातार बिना कागजात के चलने वाले वाहनों पर सघन चेकिंग अभियान लगाकर कार्रवाई की जा रही है। इसी परिपेक्ष्य में आज दिन रविवार को गनियारी-विंध्यनगर में चेकिं ग अभियान के दौरान 10 वाहनों पर कार्रवाई करते हुये शुल्क वसूला गया।
जानकारी में बताया गया कि गनियारी व ङ्क्षवध्यनगर में चेकिंग के दौरान दो ट्रैक्टर, एक जेसीबी, तीन टैक्सी व चार ट्रक जो बिना टैक्स और बिना पेेपर के चल रहे थे। कार्रवाई के दौरान 10 वाहन को चेक किया गया। जिनके कागजात नही मिले। इन वाहनों पर कार्रवाई करते हुये 3 हजार रूपये जुर्माना किया गया। आरटीओ श्री राठौर ने बताया कि यह कार्रवाई लगातार जारी रहेगी। सड़क पर वाहन चलाएं तो सभी दस्तावेज सही हो। नही तो कार्रवाई होगी।