250 रुपए गिफ्ट करेगी सरकार रक्षाबंधन पर लाड़ली बहनों को
भोपाल। मप्र सरकार ने लाड़ली बहना योजना की हितग्राही महिलाओं को रक्षाबंधन का गिफ्ट दिया है। 1 अगस्त को इन सभी महिलाओं के बैंक खातों में 250 रुपए जमा कराए जाएंगे। यह राशि लाड़ली बहना योजना के तहत मिलने वाले 1250 रुपए के अतिरिक्त होगी। यह फैसला मंगलवार को कैबिनेट बैठक में लिया गया। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कैबिनेट बैठक में कहा कि श्रावण मास शुरू हो चुका है।
इसी माह राखी का त्योहार है इसलिए अगस्त की पहली तारीख को लाड़ली बहनों के खातों में 250 रुपए ट्रांसफर किए जाएंगे। मुख्यमंत्री ने कैबिनेट सदस्यों से कहा कि वे रक्षाबंधन पर 19 अगस्त को अपने विधानसभा क्षेत्रों में लाड़ली बहनों से राखी बंधवाएं। इस फैसले से सरकारी खजाने पर 324 करोड़ रुपए का अतिरिक्त खर्च आएगा। इसके साथ ही कैबिनेट ने नई आईटी पॉलिसी को भी मंजूरी दी है।
कैबिनेट के फैसलों की जानकारी देते हुए नगरीय विकास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि आईटी (सूचना एवं प्रौद्योगिकी) क्षेत्र में निवेश को बढ़ावा देने के लिए नई पॉलिसी बनाई गई है। सिंगल विंडो पॉलिसी के तहत मार्केटिंग, क्वालिटी सर्टिफिकेशन और पेटेंट फाइलिंग में सरकार पूरा सहयोग करेगी। निवेशकों को सस्ती दरों पर जमीन दी जाएगी। स्टाम्प ड्यूटी, रजिस्ट्रेशन, प्रॉपर्टी टैक्स में छूट दी जाएगी। बीपीओ बनाने पर किराए में और टैक्स में छूट दी जाएगी ताकि अधिक से अधिक निवेश आए।
राज्य नागरिक आपूर्ति निगम को 75 करोड़ रुपए
बैठक में गरीबों को मुफ्त अनाज योजना के लिए राज्य नागरिक आपूर्ति निगम को 75 करोड़ रुपए देने का फैसला भी किया गया। उच्च शिक्षा विभाग के अंतर्गत संभागीय मुख्यालय के रूप में काम करने वाले क्षेत्रीय कार्यालयों को मजबूत करने के लिए 7 करोड़ 45 लाख रुपए देने की स्वीकृति दी गई। इसके अलावा निवाड़ी जिले में राज्य निर्वाचन आयोग के लिए अस्थायी पदों को भी मंजूरी दी गई। कैबिनेट बैठक में सीएम यादव ने कहा- सावन के महीने में शिव मंदिरों के आसपास का माहौल अच्छा रहे। मंत्री इसका ध्यान रखें। मंत्री केंद्रीय बजट में मिली राशि के लिए आधार पर योजनाओं की प्लानिंग करें। बाढ़ की स्थिति पर नजर रखें।