भालू हमले से ग्रामीणो में आक्रोश,अस्पताल पहुंचे नायब तहसीलदार,पुलिश।
भालू हमले से ग्रामीणो में आक्रोश,अस्पताल पहुंचे नायब तहसीलदार,पुलिश।
अमित श्रीवास्तव।
सीधी: जिला मुख्यालय से 90 किलोमीटर की दूरी पर संजय टाइगर रिजर्व स्थित है जिसके क्षेत्र के गांव पर लगातार जंगली जानवरों के हमले बढ़ते जा रहे हैं जिले के आदिवासी अंचल कुसमी के संजय टाइगर रिजर्व समिति गांव ग्राम खरसोती मे एक भालू शौच के लिये गये व्यक्ति पर अचानक हमला कर दिया और उसे छुडाने गये परिवार के लोग सहित पडोसी को भी भालू ने गुस्से में आकर एक-एक करके पांच लोगों पर हमला कर दिया है। जिसकी वजह से 5 लोग गंभीर रूप से घायल है। मिली जानकारी के अनुसार बचने तक का लोगों को भालू ने मौका नहीं दिया। घायलों में दो पुरुष दो महिला एवं एक बच्चा शामिल है जिसे भालू ने अपना शिकार बनाया है।
वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और अपने वाहन से घायलों को इलाज के लिए कुसमघ अस्पताल में ले गए। जहां से सीधी रेफर करने के लिए तैयारी अब की जा रही है, सभी गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं।
यह कोई पहला मामला नहीं है जब जंगली जानवर के हमले से किसी व्यक्ति को चोट पहुंची है। लगातार जंगली जानवरों के हमले से लोग घायल हो रहे हैं। इसकी वजह से ग्रामीणों में काफी गुस्सा और आक्रोश मौजूद है। ग्रामीणों के गुस्से को बढ़ता देख मौके पर नायब तहसीलदार नारायण सिंह भी अस्पताल पहुंच गए हैं। इसके अलावा थाना प्रभारी एवं वन विभाग की पूरी टीम घटना स्थल पर पहुंचकर लोगो समझाइस दे रहे है।
मोहन रेंज के रेंजर सी एल कोल ने जानकारी देते हुए बताया है कि सभी घायलों को 1000 – 1000 की तात्कालिक सहायता राशि दे दी गई है। और घायलों में पांच लोगों को चोटे आई है।
यह थे घायलों के नाम
सुखमंती सिंह पति रामसिहं गोड़
सोनकली पिता राम सिंह गोड़
अंजली सिंह पिता परमेश्वर सिहं
लक्ष्मण सिंह पिता जगदेव सिहं गोड़
सुखलाल सिंह पिता शिवनाथ सिहं गोड़