सीधी

बारिश को लेकर पुलिस ने जारी की एडवाइजरी…

बारिश को लेकर पुलिस ने जारी की एडवाइजरी…

बारिश के मौसम मे रहे सतर्क, सावधानी हटी दुर्घटना घटी

सीधी:- पुलिस अधीक्षक डॉ. रविंद्र वर्मा द्वारा बरिश के मौसम में होने वाली संभावित दुर्घटनाओं से बचाव हेतु एडवाइजरी जारी किए हैं। लोगों से अपील की गई है कि पुराने जर्जर भवन जिनके अत्यधिक बरसात होने के कारण गिरने की संभावना बनी रहती है ऐसी जगह पर निवास न करे। नदी के किनारे जल स्तर बढऩे की संभावना बनी रहती है जिस कारण नदियों के तटवर्ती किनारो पर निवास ना करें।

 

सड़कों पर पानी भरे होने की स्थिति मे सतह का पता आसानी से नहीं चल पाता इस स्थिति में वाहन ना चलाएं आवश्यक होने पर दूसरे वैकल्पिक मार्ग चयन करें। वर्षा काल के दौरान नदी तालाब नहर नालों में जलस्तर बढऩे की संभावना बनी रहती है जिस कारण उनकी गहराई का पता ठीक से नहीं चल पाता ऐसी जगह पर बच्चों को साथ ले जाने से बचें।

 

नदी के किनारे,झरने एवं अन्य जलाशय वाले पिकनिक स्पॉट में जाने पर बच्चों पर विशेष निगरानी रखे संभव हो तो सामान्य सुरक्षा सामग्री अपने साथ रखें। सिंचाई हेतु पूर्व में खेतो मे बनाए गए कच्चे कूंच को फेसिंग आदि की मदद से सुरक्षित करा ले ताकि किसी अवांछित दुर्घटना से बचा जा सके। लोहे की चादर टीन वाली छतो को दुरूस्त करा ले ताकि किसी आंधी तूफान के कारण टीन की उडऩे की संभवना निर्मित न हो और कोई अप्रिय घटना घटित न हो।

 

नदी, तालाब, कुंऑ तथा झरनो के आस-पास अत्यधिक जल भराव होने कि स्थिति मे बच्चो को इन जलाशयो के आस-पास जाने से रोके। घर के अंदर बिजली कनेक्शन मीटर बोर्ड आदि दुरूस्त करा ले ताकि किसी अवांछित घटना से बचा जा सके। प्राय: देखा गया है कि नई उम्र के युवक-युवतिया जलाशयो जैसे झरने आदि के मध्य मे खड़े होकर मोबाईल से सेल्फी, रील्स बनाते है परंतु बारिश के मौसम मे जल प्रवाह के अचानक बढने की संभावना रहती है जिस कारण कोई भी अप्रिय घटना घटित होने की आशंका बनी रहती है अत: इस तरह के क्रिया-कलाप जलाशयो के आस-पास करने से बचे।

Author

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page