बढ़े कामर्शियल एलपीजी सिलेंडर के भाव 1 अगस्त से
नई दिल्ली। भारत में तेल कंपनियां हर महीने की पहली तारीख को घरेलू और कमर्शियल सिलेंडर के दामों में बदलाव करती हैं। गुरुवार 1 अगस्त से सरकारी तेल कंपनियों ने कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में बढ़ोतरी की घोषणा की है। पिछले महीने 1 जुलाई को, तेल कंपनियों ने कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमत में 30 रुपये की कटौती की थी, लेकिन अब 1 अगस्त से इसकी कीमत 6.50 रुपये बढ़ा दी गई है, जिससे दिल्ली में इसका नया भाव 1646 रुपये से बढ़कर 1652.50 रुपये हो गया है।
इसके अतिरिक्त ओएमसीएस ने हवाई ईंधन के दामों में भी वृद्धि की है, जिससे हवाई यात्रा महंगी हो सकती है। तेल कंपनियों ने हवाई ईंधन के दामों में 3006.71 रुपये प्रति किलोलीटर की वृद्धि की है, जो गुरुवार से ही लागू हो जाएगी। तेल कंपनियों ने हवाई ईंधन के दामों में 3006.71 रुपये प्रति किलोलीटर की वृद्धि की है।
और ज्यादा न्यूज़ देखने के लिए निचे दिए हुए लिंक को क्लिक करें।
मांग हुई तेज डीपीओ के खिलाफ कार्रवाई किये जाने की
हर महीने एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में बदलाव से सीएनजी और पीएनजी की कीमतें भी प्रभावित होती हैं। अब 19 किलोग्राम वाले एलपीजी सिलिंडर के लिए ग्राहकों को 6.5 रुपये अधिक चुकाने होंगे।
और ज्यादा न्यूज़ देखने के लिए निचे दिए हुए लिंक को क्लिक करें।
Mayor के इस कारनामे को Congress दिखावा कह रही
वहीं घरेलू एलपीजी सिलेंडर के दाम में कोई बदलाव नहीं किया गया है। दिल्ली में कॉमर्शियल सिलेंडर 6.5 रुपए बढ़कर 1652.5 रुपए, कोलकाता में 8.5 रुपए बढ़कर 1764.5, मुंबई में 7.0 रुपए बढ़कर 1605.0 रुपए और चैन्नई में 7.5 रुपए बढ़कर 1817.0 रुपए हो गए हैं। घरेलू सिलेंडर की कीमत में कोई बदलाव नहीं किया गया है।
कंपनियों ने घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमत स्थिर रखी है, जिससे दिल्ली में यह सिलेंडर अभी भी 803 रुपये की दर पर उपलब्ध रहेगा। कोलकाता में 14.2 किलो वाला घरेलू एलपीजी सिलेंडर 829 रुपये, मुंबई में 802.50 रुपये और चेन्नई में 818.50 रुपये का मिलेगा।