दिल्ली

बारिश का पानी नए संसद भवन की छत से टपका

नई दिल्ली। 12 सौ करोड़ की लागत से बना नया संसद भवन की छत से पानी टपकने लगा है। नई संसद की भी तस्वीरें सामने आई, जहां जलभराव के हालात नजर आए। यही नहीं इस दौरान एक ऐसी तस्वीर सामने आई जिसमें नई संसद के अंदर पानी टपकता दिखाई दिया। इस मुद्दे पर सियासत गरमा गई है।

देश की नई संसद में बारिश का पानी आने को लेकर कांग्रेस ने सवाल उठाए हैं। लोकसभा में कांग्रेस के सचेतक मणिकम टैगोर ने एक्स किया। उन्होंने कहा कि बाहर पेपर लीकेज, संसद में वाटर लीकेज। राष्ट्रपति की ओर से इस्तेमाल की जाने वाली संसद की लॉबी में पानी का लीकेज चौंकाने वाला है। संसद के नए भवन में ऐसा होना मौसम संबंधी समस्याओं को उजागर करता है।

और ज्यादा न्यूज़ देखने के लिए निचे दिए हुए लिंक को क्लिक करें।

संघ क्यों नहीं मना रहा स्थापना के 100 वर्ष का महोत्सव

ये पूरा घटनाक्रम इसका निर्माण पूरा होने के महज एक साल बाद ही सामने आई है। कांग्रेस सांसद ने इसे गंभीर मुद्दा बताया है और इस संबंध में लोकसभा में स्थगन प्रस्ताव का नोटिस दिया है। बता दें कि दिल्ली-एनसीआर में आज भी कई इलाकों में भारी बारिश का अलर्ट है। मूसलाधार बरसात से बुधवार शाम देश की राजधानी दिल्ली पानी-पानी हो गई।

मौसम का मिजाज ऐसा बदला कि कई इलाके जलमग्न हो गए। चाहे लुटियंस दिल्ली हो या फिर दूसरे इलाके, झमाझम बरसात से आम जनजीवन अस्त-व्यस्त नजर आया। ऑफिस से घर लौटने का टाइम था ऐसे में कई जगह सड़क पर जाम के हालात नजर आए।
समाजवादी पार्टी के मुखिया और कन्नौज सांसद अखिलेश यादव ने भी नई संसद की छत से पानी टपकने पर सवाल उठाए।

और ज्यादा न्यूज़ देखने के लिए निचे दिए हुए लिंक को क्लिक करें।

ई पीढ़ी को खेलों से जोड़ने के लिए Sports Infrastructure विजिट प्रोग्राम की शुरुआत

उन्होंने एक्स पर वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा, इस नई संसद से अच्छी तो वो पुरानी संसद थी, जहां पुराने सांसद भी आकर मिल सकते थे। क्यों न फिर से पुरानी संसद चलें, कम-से-कम तब तक के लिए, जब तक अरबों रुपयों से बनी संसद में पानी टपकने का कार्यक्रम चल रहा है। जनता पूछ रही है कि भाजपा सरकार में बनी हर नई छत से पानी टपकना, उनकी सोच-समझकर बनायी गयी डिज़ाइन का हिस्सा होता है या फिर…।

दिल्ली में बुधवार को हुई भारी बारिश के दौरान नई संसद के अंदर चौंकाने वाली तस्वीरें सामने आई। पार्लियामेंट कैंपस में जहां से सांसदों की आवाजाही होती है वहां गेट पर जलभराव की तस्वीरें सामने आई। यही नहीं नई संसद की लॉबी में छत से पानी टपकने की तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर छाई नजर आई। ऐसे में सोशल मीडिया पर यूजर्स ने इसके निर्माण कार्य को लेकर सवाल खड़े किए। एक यूजर ने लिखा कि आपको पता है नई वाली संसद 1,200 करोड़ में बनी है।

Author

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page