चंडीगढ़

एओसी मेंटेनेंस कमांड का 3 बीआरडी चंडीगढ़ का पहला दौरा संपन्न

पोल खोल पोस्ट सिंगरौली

चंडीगढ़

(मनोज शर्मा)

एयर मार्शल विजय कुमार गर्ग, एयर ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ मेंटेनेंस कमांड (एमसी) तथा श्रीमती रितु गर्ग, अध्यक्ष एयर फोर्स फैमिली वेलफेयर एसोसिएशन (क्षेत्रीय) [अफ्वा (आर)] का 3 बेस रिपेयर डिपो (3 बीआरडी), एयर फोर्स चंडीगढ़ का तीन दिवसीय दौरा (01 अगस्त से 03 अगस्त, 2024 तक) आज यहां संपन्न हुआ। नागपुर में भारतीय वायु सेना की प्रौद्योगिकी-उन्मुख मेंटेनेंस कमांड की कमान संभालने के बाद उनका चंडीगढ़ का यह पहला दौरा है।

एयर कमोडोर राजीव श्रीवास्तव, एयर ऑफिसर कमांडिंग, बेस रिपेयर डिपो चंडीगढ़ ने उन्हे 3 बीआरडी में हो रही विभिन्न गतिविधियों के बारे में अवगत करवाया।

और ज्यादा न्यूज़ देखने के लिए निचे दिए हुए लिंक को क्लिक करें।

BJP की सभी महिला पार्षद और एमआईसी सदस्यों ने हरियाली तीज पर्व को मनाया

एयर मार्शल विजय कुमार गर्ग ने विभिन्न मरम्मत, ओवरहाल और प्रशिक्षण सुविधाओं का दौरा किया और डिपो में विमान और एयरो इंजन के उत्पादन की प्रगति की भी समीक्षा की। उन्होंने नई तकनीकी प्रगति के साथ तालमेल बनाए रखने,कुशलतापूर्वक कर्तव्यों का पालन करने और उच्च दक्षता मानकों को स्थापित करने पर जोर दिया।

उन्होंने सभी वायु योद्धाओं को आपरेशनल तत्परता के लिए शारीरिक फिटनेस, मानसिक चपलता बनाए रखने और सुरक्षा के प्रति जागरूक रहने के लिए प्रोत्साहित किया।

और ज्यादा न्यूज़ देखने के लिए निचे दिए हुए लिंक को क्लिक करें।

परिषद बैठक का मुद्दा नदारत विधायक और पार्षदों के वन टू वन से

श्रीमती रितु गर्ग ने अफ्वा (स्थानीय) द्वारा आयोजित उपक्रमों का दौरा किया और डिपो संगिनियों से बातचीत की। श्रीमती नीतिका श्रीवास्तव,अध्यक्ष अफ्वा (स्थानीय) ने उन्हें वायुसेना कर्मियों और उनके परिवारों के जीवन को बेहतर बनाने की दिशा में डिपो की कई पहलों के बारे में जानकारी दी।

इस दौरान एओसी ने चंडीगढ़ के सेक्टर-18 में भारतीय वायुसेना हेरिटेज सेंटर का भी दौरा किया।

Author

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page