बारिश के बाद अचानक बरसाती नाले मे आ गया था तेज बहाव का पानी..
पोल खोल पोस्ट सिंगरौली
रीवा : सोहागी क्षेत्र के पहाड़ मे फंसे दर्जनों लोगों को SDERF कि मदद से निकाला गया सुरक्षित बाहर,
रीवा रीवा जिले के सोहागी से ख़बर है जहाँ सोहागी थाना अंतर्गत बसदेइ माता का मंदिर जो पहाड़ में स्थित है, दर्जन भर लोग जो सुबह के वक़्त एक बरसाती नाला पार करके मंदिर मे पिकनिक मनाने गए हुए थे,
फिर जब पिकनिक मनाकर शाम के वक़्त वापस लौट रहे थे तभी पानी गिरने से अचानक बरसाती नाला उफान मे आ गया, जिसमे में सभी लोग फंस गए,जिस मामले कि जानकारी मिलते ही घटना स्थल के लिए नजदीकी डिजास्टर रिस्पांस सेंटर (DRC) सोहागी एवं डीआरसी सोनौरी को रवाना किया गया,डीआरसी सोहागी सोनौरी द्वारा स्थानीय पुलिस व ग्रामीणों कि मदद से रेस्क्यू कार्य किया गया,
और ज्यादा न्यूज़ देखने के लिए निचे दिए हुए लिंक को क्लिक करें।
शिकायते करने के बाद भी वन विभाग कुंभकरण की नींद सोया हुआ है
रीवा होम गार्ड कमानडेंट सब इंस्पेक्टर विकास पांडेय ने जानकारी देते हुए बताया कि.. घटना स्थल पर 55 वर्षीय महिला गीता देवी सहित 12 लोगों को फंसा पाया गया था, SDERF कि टीम द्वारा रेस्क्यू कर सभी लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल दिया गया है,
और ज्यादा न्यूज़ देखने के लिए निचे दिए हुए लिंक को क्लिक करें।
सना मकबूल बनी बिगबॉस ओटीटी-3 की विजेता जीत लिया बड़ा इनाम:
एक महत्वपूर्ण सूचना
इस समय बरसात के दिनों मे पहाड़, वाटरफॉल या किसी अनजान जगहो पर जहाँ खतरा है, लोग पिकनिक मनाने या घूमने हरगिज न जाए, ऐसी जगह पर जाने से बचें, और अपनी दूसरी व दूसरों कि जिंदगी बचाए, आपकी जिंदगी अनमोल है, जीवन को चुने, मनोरंजन को नहीं, जीवन है तो सब कुछ है।