रीवा Sderf की टीम मे रेस्क्यू कार्य करने मे…
पोल खोल पोस्ट सिंगरौली
रीवा : गढ़ थाना अंतर्गत गढ़ कस्बे मे एक घर की दीवाल गिरने व उसमे बच्चों के दबने की सूचना जैसे ही रीवा SDERF की रेस्क्यू टीम को प्राप्त हुई, सूचना प्राप्त होते ही प्रभारी उपनिरीक्षक sderf विकाश पाण्डेय के नेतृत्व मे 10 सदस्यीय एसडीईआरएफ टीम लेकर वो घटना स्थल के लिए रवाना हो गए,
और ज्यादा न्यूज़ देखने के लिए निचे दिए हुए लिंक को क्लिक करें।
नहीं बजाओगे, बेंड तो हो जाओगे सस्पेंड
घटना स्थल पर पहुंचते ही Sdrf की टीम ने मलबे मे दबे हुए 6 से 8 लोगों को स्थानीय निवासी एवं पुलिस की सहायता से बाहर निकाला,जिसमें एक महिला एवं एक बच्ची गंभीर रूप से घायल हुई है, जिन्हें प्राथमिक उपचार उपरांत मेडिकल अस्पताल रीवा रेफर कर दिया गया है, शेष 4 बच्चों को मेडिकल टीम द्वारा मृत घोषित किया गया है,
और ज्यादा न्यूज़ देखने के लिए निचे दिए हुए लिंक को क्लिक करें।
पुराना सरकारी कुआँ गिरा धंस कर बस स्टैंड के पास
संजय पटेल, अनिल डोडियार, लालू डावर, जाम सिंह, मुकेश मावी, निलेश जुमड़े, मुकेश नलवाया, अंतर जमरा, हरिओम मिश्रा व सचेंद्र कोल शामिल रहे,
रीवा Sderf टीम के प्रभारी उप-निरीक्षक विकास पांडेय ने बताया कि.. गढ़ कस्बा मे मकान निवासी बच्चू नामदेव जिनकी जमीन पर बनी दीवाल बारिश के कारण गिरी है, दीवाल के बाजु से ही मिट्टी का ढेर लगा हुआ था, जो की बारिश के कारण से फैला और जर्जर दीवाल गिरने का कारण बना।