चांदी लगभग 79,800 रुपए सोना 69,350 रुपए प्रति 10 ग्राम,
नई दिल्ली। सोने-चांदी के वायदा भाव में सोमवार को आई गिरावट के बाद मंगलवार को सुधार देखने को मिल रहा है। हालांकि सोमवार को भी शुरुआत तेजी के साथ ही हुई थी लेकिन बाद में कारोबार के दौरान दोनों के भाव काफी गिर गए थे। इस समय सोने के वायदा भाव 69,350 रुपये के करीब, जबकि चांदी के वायदा भाव 79,800 रुपये के करीब कारोबार कर रहे थे।
वैश्विक बाजार में भी सोने व चांदी के वायदा भाव की शुरुआत तेज रही। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) पर सोने का बेंचमार्क अक्टूबर कॉन्ट्रेक्ट 128 रुपये की तेजी के साथ 69,437 रुपये के भाव पर खुला। इस समय यह 57 रुपये की तेजी के साथ 69,366 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा था।
और ज्यादा न्यूज़ देखने के लिए निचे दिए हुए लिंक को क्लिक करें।
दर्जन भर से अधिक किसानों के घरों, खेतों तक मलबा के साथ भरा पानी, मची अफरातफरी
चांदी के वायदा भाव की शुरुआत भी तेज रही। एमसीएक्स पर चांदी का बेंचमार्क सितंबर कॉन्ट्रेक्ट 224 रुपये की तेजी के साथ 79,822 रुपये पर खुला। इस समय यह 201 रुपये की तेजी के साथ 79,799 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा था। वैश्विक बाजार में भी सोमवार को बड़ी गिरावट के बाद आज सोने-चांदी के वायदा भाव की शुरुआत तेजी के साथ हुई।
और ज्यादा न्यूज़ देखने के लिए निचे दिए हुए लिंक को क्लिक करें।
वो अमेरिका भी नहीं कर सकता चीन से गदगद पाकिस्तान बोला- जो उसने किया है
कॉमेक्स पर सोना 2,451.70 डॉलर प्रति औंस के भाव पर खुला। पिछला बंद भाव 2,444.40 डॉलर प्रति औंस था। इस समय यह 3.40 डॉलर की तेजी के साथ 2,447.80 डॉलर प्रति औंस के भाव पर कारोबार कर रहा था। कॉमेक्स पर चांदी के वायदा भाव 27.36 डॉलर के भाव पर खुले, पिछला बंद भाव 27.20 डॉलर था। इस समय यह 0.07 डॉलर की तेजी के साथ 27.27 डॉलर प्रति औंस के भाव पर कारोबार कर रहा था।