दिल्ली

ननिहाल में जगह-जगह लगे मुस्कुराते पोस्टर कमला हैरिस के

नई दिल्ली । अमरीका में रिपब्लिकन पार्टी की राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार कमला हैरिस तमिलनाडु के तिरुवारूर जिले के अपने ननिहाल तुलसेंदिरपुरम गांव में लगे पोस्टर और बैनर में मुस्कुराती दिख रही है। यह गांव दुनिया में आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। कमला का तमिलनाडु के इस गांव से गहरा नाता है। उनके नाना- नानी सौ साल पहले इसी गांव में रहते थे। जब यहां के लोगों को पता चला कि उनके गांव की बेटी अमरीका में परचम फहराने को है, तब उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा।

धर्मशास्ता सेवग पेरुमाल आलयम मंदिर में हाल ही गांव वालों ने कमला हैरिस की जीत के लिए सामूहिक प्रार्थना की। पुजारी सेंथिल कहते हैं कि हमारे लिए यह खुशी की बात है। मंदिर परिसर में तिरुनावकरसू ने बताया कि जब कमला अमरीका की उपराष्ट्रपति बनी थीं, तब उनका गांव के साथ रिश्ता पता चला। गांव में कमला के नाना-नानी की पैतृक जमीन वीरान पड़ी है।

और ज्यादा न्यूज़ देखने के लिए निचे दिए हुए लिंक को क्लिक करें।

वो अमेरिका भी नहीं कर सकता चीन से गदगद पाकिस्तान बोला- जो उसने किया है

पड़ोसी महिला ने कहा कि जब पता चला कि यह कमला हैरिस की सम्पत्ति है। हमें उनका पड़ोसी होने पर गर्व है। 1200 की आबादी वाला गांव काफी शांत है। पानी, बिजली और सड़क की व्यवस्थाठीक-ठाक है। गांव में इक्का-दुक्का दुकानें हैं। दुकानों पर सुबह- शाम बैठने वाले लोगों में कमला हैरिस की चर्चा है।

और ज्यादा न्यूज़ देखने के लिए निचे दिए हुए लिंक को क्लिक करें।

दर्जन भर से अधिक किसानों के घरों, खेतों तक मलबा के साथ भरा पानी, मची अफरातफरी

कमला मां के निधन के बाद उनकी अस्थियां विसर्जित करने 2009 में बहन के साथ चेन्नई आई थीं, लेकिन वह तुलसेंदिरपुरम गांव कभी नहीं गईं, क्योंकि उनकी मां के परिवार का कोई सदस्य गांव में नहीं रहता। उनके नाना पी.वी. गोपालन दशकों पहले गांव छोड़कर चले गए थे। हैरिस ने 2014 में गांव के मंदिर के कुंभाभिषेक में दान दिया था। मंदिर की ओर से उन्हें सम्मान स्वरूप भेंट भेजी जाती रही। उनकी मां श्यामला 19 साल की उम्र में अमरीका चली गई थीं। वह जब भी भारत आती थीं, कमला को साथ लाती थीं।

Author

  • polkholpost

    देश में सबसे तेजी से बढ़ती विश्वासनिय न्यूज़ नेटवर्क

polkholpost

देश में सबसे तेजी से बढ़ती विश्वासनिय न्यूज़ नेटवर्क

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page