बीएचयू बांग्लादेशी विद्यार्थियों का निःशुल्क ख्याल रखेगा
वाराणसी। बांग्लादेश में तख्ता पलट के बाद वहाँ पर उत्पन्न विषम परिस्थितियों के कारण बी एच यू में अपना कोर्स पुरा कर वापस जाने वाले बच्चों के रहने – खाने की निःशुल्क व्यवस्था बी एच यू ने तब तक के लिए की है,जब तक की वहाँ की स्थिति सामान्य न हो जाय। एशिया के सबसे बड़े विश्व विद्यालय का गौरव प्राप्त बी एच यू में लगभग 600 विदेशी विद्यार्थी अध्ययन करते है, इनमे लगभग 84 पुरुष एवं 42 महिला बांग्लादेशी विद्यार्थी है।
और ज्यादा न्यूज़ देखने के लिए निचे दिए हुए लिंक को क्लिक करें।
Lakshmi Narayan शिव दुर्गा मंदीर में शिवलिंग का निर्माण कर पूजन अभिषेक किया गया
बी एच यू ने ऐसे विद्यार्थियों को बांग्लादेश वापस जाने से रोका है, जिन्होंने अपनी पढ़ाई पूरी कर स्वदेश लौटना चाहते है। बांग्लादेश देश में बिगड़े हालात को लेकर विद्यार्थी चिंतित हैं। ज्ञातव्य है की बी एच यू में बांग्लादेश के फाइनआर्ट्स, मैनेजमेंट व कॉमर्स के विद्यार्थी ज्यादा हैं जो विभिन्न पाठ्यक्रमों में अध्ययन के अलावा शोध भी कर रहे हैं।