चोरों ने सेंधमारी कर 60 हजार नकद समेत जेवरात को किया पार

पोल खोल पोस्ट सिंगरौली
48 घण्टे बाद भी चोरों का नही लगा सुराग, अपराध दर्ज करने में टालमटोल जिले के थाना माड़ा अंतर्गत ग्राम छतौली निवासी रामभगत शाह के घर में गत दिवस 6 अगस्त की रात अज्ञात चोरों ने सेंधमारी कर 60 हजार रूपये नकद, लाखों रूपये की सोन-चॉदी के जेवरातएवं रजाई को भी पार कर गए।
घटना की सूचना पर माड़ा थाना प्रभारी स्कार्ड डॉग के साथ पहुंच स्थल का मुआयना किया। लेकिन घटना सूचना के 48 घण्टे बाद भी अपराध दर्ज करने में आनाकानी माड़ा पुलिस कर रही है।
और ज्यादा न्यूज़ देखने के लिए निचे दिए हुए लिंक को क्लिक करें।
शहर सरकार जल्द ही शहर वासियों के लिए बड़ी सौगात देने वाली है
जानकारी के अनुसार ग्राम छतौली निवासी रामभगत उर्फ लवकुश शाह के घर में 6 अगस्त की रात अज्ञात चोर सेंधमारी कर घर में घूस गए। जहां चोरों ने 60 हजार रूपये नकद , लाखों रूपये कीमत के सोन-चॉदी के जेवरात एवं रजाई तथा बॉक्स को उठा ले गए।
घटना की सुबह जब रामभगत के परिजनों की नींद खुली तो सामान तितर बितर देख दंग रह गए और घर से करीब 500 मीटर दूर टूटी-फुटी पेटी मिली। जिसकी सूचना पुलिस को दी गई। थाना प्रभारी माड़ा नृपेन्द्र सिंह खोजी कुत्ता एवं हमराह के साथ घटना स्थल पहुंच मुआयना किया। इस दौरान सरपंच प्रतिनिधि एवं कांग्रेस पार्टी के नेता सीपी शुक्ला भी मौजूद थे।
और ज्यादा न्यूज़ देखने के लिए निचे दिए हुए लिंक को क्लिक करें।
बरगवां पुलिस ने किया गिरफ्तार हत्या का प्रयास करने वालो 02 आरोपियो को
पुलिस ने पतासाजी करने का प्रयास किया। लेकिन 48 घण्टे बाद भी पुलिस के हाथ खाली रहे। माड़ा क्षेत्र में हो रहे लगातार चोरियों को लेकर पुलिस के कार्यप्रणाली पर तरह-तरह की उंगलियां उठाई जा रही है।