मध्य प्रदेशसिंगरौली

 नई सड़क गडढ़े में तब्दील एलआईजी चौक पर बनी

पोल खोल पोस्ट सिंगरौली

दुर्घटना की बनी रहती है आशंका, जान जोखिम में डाल मार्ग पार कर रहे लोग नगर पलिक निगम के मोरवा जोन अंतर्गत एलआईजी चौक से कन्या विद्यालय की ओर जाने वाले मार्ग पर बनी रोड एक वर्ष के अन्तराल में ही उखड़ कर गड्ढो में तब्दील हो गई। जिससे यहाँ से गुजरने वाले लोगो को कई प्रकार की दिक्कतो का सामना करना पड़ रहा है। साथ ही दुर्घटना की आशंका बनी रहती है।

ननि के अधिकारियों की उदासीनता के चलते पहले ही बारिश में मार्ग पर छोटे-बड़े गड्ढे निर्मित हो गए हैं, जो सड़क निर्माण में हुए भ्रष्टाचार की पोल खोल रहे हैं। बताया गया है कि नगर एलआईजी चौक पर बने ओवर हेड टैंक से ओवर फ्लो होने पर पानी के निकासी के लिए नाली का निर्माण नही होने से आये दिन बीच मार्ग पर पानी बहता रहता है। जिसकी वजह से इस रोड का बार बार निर्माण होने के बाद भी रोड एक वर्ष के अंदर उखड़ जा रही है।

और ज्यादा न्यूज़ देखने के लिए निचे दिए हुए लिंक को क्लिक करें।

Amrit Bharat Station योजना के निरीक्षण के लिए देवास पहुंच G.M

वही जानकारो की माने तो यह रोड एनसीएल की सहयोग से बनवाई गई है। निर्माणाधीन ठेकेदार एवं संबंधित अधिकारियों की मिली भगत से निर्धारित लागत से कम लागत में सड़के मापदंड को दर किनार कर रोड का निर्माण कराया गया है। जिससे रोड पर जगह जगह पर छोटे -बड़े गडढ़े निर्मित हो गए है। जबकि एलआईजी चौके से हमेशा वीआईपी सहित आम लोगो का आना जाना बराबर बना रहता है। इस मार्ग पर पैदल चलना भी अब दूभर हो गया है।

इसी मार्ग से शासकीय कन्या हाईस्कूल एवं प्राइमरी विद्यालय के बच्चो के साथ एनसीएल कालोनी के लोगो का आना जाना बना रहता है। इस मार्ग पर ये बड़े-बड़े गड्ढे निर्मित होने से दुर्घटनाओं की आशंका बनी रहती है। बावजूद इसके नगर पलिक निगम के अधिकारियों द्वारा भी नव निर्मित मार्ग को सुरक्षित रखने के लिए कोई सार्थक पहल नही की जा रही।

और ज्यादा न्यूज़ देखने के लिए निचे दिए हुए लिंक को क्लिक करें।

हुआ जन चेतना परामर्श आयोजन महिला थाना मे

स्थानीय लोगों का कहना है कि नगर निगम के पास हर सुविधा मौजूद है परंतु फिर भी इच्छा शक्ति की कमी के कारण इस सड़क की मरम्मत तक नहीं कराई जा रही। आलम यह है कि पहले चार पहिया वाहन और अब दो पहिया वाहनों का भी इस मार्ग से आवागमन बाधित हो रहा है।

 

 

Author

  • polkholpost

    देश में सबसे तेजी से बढ़ती विश्वासनिय न्यूज़ नेटवर्क

polkholpost

देश में सबसे तेजी से बढ़ती विश्वासनिय न्यूज़ नेटवर्क

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page