सीलिंग का गिर रहा मलवा यात्री प्रतिक्षालाय बैढ़न के
पोल खोल पोस्ट सिंगरौली
यात्री प्रतिक्षालय के परिसर में फुटपाथी दुकानदारों का दबदबा, मुसाफिरों को बैठने तक के लिए करनी पड़ती है मसक्कत अंतर्राज्यीय का बसस्टैंड बैढ़न के प्रतिक्षालय के सीलिंग का मलवा भी गिरने लगा है। यहां तक की यात्री प्रतिक्षालय में फुटपाथी दुकानदारों का दबदबा होने से मुसाफिरों को भी रोजाना दो-चार होना पड़ता है।
और ज्यादा न्यूज़ देखने के लिए निचे दिए हुए लिंक को क्लिक करें।
थ्री फेस लाइन ट्रैक्टर में फस जाने से करंट लगने से युवक रामबकास अहिरवार की हुई थी मौत
दरअसल अंतर्राज्यीय बसस्टैंड बैढ़न बदइंतजामी का शिकार हो रहा है। आलम यह है कि बसस्टैंड यात्री प्रतिक्षालय के सीलिंग का मलवा इन दिनों गिरने लगा है। हालांकि अभी किसी मुसाफिर के शिकार नही हुये हैं। लेकिन सीलिंग जर्जर होने से प्लास्तर भरभराकर गिर रहा है। प्रतिक्षालय में एक-दो जगह नही बल्की कई जगह सीलिंग का मलवा गिर चुका है।
जिससे मुसाफिर भी दहसत में रहते हैं। वही प्रतिक्षालय में फुटपाथी दुकानदारों का दबदबा होने से मुसाफिरों को बैठने के लिए जद्दोजहद करनी पड़ती है। वही नगर निगम फुटपाथी दुकानदारों पर न तो नकेल कस पा रहा है और न ही उन्हे कही व्यवस्थित जगह भी उपलब्ध करा पा रहा है।
और ज्यादा न्यूज़ देखने के लिए निचे दिए हुए लिंक को क्लिक करें।
अजित पवार की जान को खतरा महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री
प्रतिक्षालय का बैंच भी क्षतिग्रस्त
बसस्टैंड यात्री प्रतिक्षालय के बैंच भी क्षतिग्रस्त हैं। आलम यह है कि प्रतिक्षालय परिसर के कई स्टैंड चौतरा टूट चुकें हैं। आरोप है कि नगर निगम इन अव्यवस्थाओं को सुधारने के लिए कोई प्रयास भी नही कर रहा है। लिहाजा यात्रियों को बैठने के लिए भी पर्याप्त जगह नही है। यात्री काफी परेशान हो गए। कई मुसाफिरों ने इस ओर निगमायुक्त का अध्यान आकृष्ट कराया है।