पुलिस ने शख्स को किया गिरफ्तार भोपाल में दुकान संचालक ने फहराया फिलिस्तीन का झंडा,
पोल खोल पोस्ट सिंगरौली
भोपाल: पूरा देश आज जहां एक और आजादी के जश्न में डूबा हुआ है. हर तरफ लोगों के घरों में तिरंगा लहरा रहा है. ऐसे में राजधानी भोपाल में स्वतंत्रता दिवस के मौके पर पुराने शहर में एक युवक ने दुकान के बाहर फिलिस्तीन का झंडा लगा दिया था. इसके बाद भारतीय जनता पार्टी के एक नेता ने इस पूरी घटना की जानकारी गौतम नगर पुलिस को दी. मौके पर पहुंची गौतम नगर पुलिस ने झंडा उतरवाकर जब्त किया है. इसके साथ ही युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार किया गया है.
और ज्यादा न्यूज़ देखने के लिए निचे दिए हुए लिंक को क्लिक करें।
मंत्री Nagar Singh Chauhan ने 78वीं स्वतंत्रता दिवस पर देशवासियों को दी बधाई
दुकान संचालक ने फहराया फिलिस्तीन का झंडा
राजधानी भोपाल के गौतम नगर थाने के थाना प्रभारी नरेंद्र सिंह ठाकुर ने बताया कि ‘थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गीतांजलि कॉलेज स्थित पीजीबीटी रोड पर एक दुकान जिसका नाम न्यू फैशन लेडीज टेलर है, उस दुकान का संचालन हनीफ नाम का व्यक्ति करता है. आज 15 अगस्त के मौके पर उसने अपनी दुकान के बाहर फिलिस्तीन का झंडा फहरा दिया था. जिसकी शिकायत क्षेत्रीय पार्षद देवेंद्र भार्गव द्वारा गौतम नगर थाने में की गई थी. मौके पर पहुंची पुलिस ने संचालक हनीफ को गिरफ्तार कर लिया है और झंडे को भी जब्त कर लिया है.
और ज्यादा न्यूज़ देखने के लिए निचे दिए हुए लिंक को क्लिक करें।
मुझे पता है लोग क्या कह रहे हैं अभिषेक ने ऐश्वर्या के नाम पर शादी की अंगूठी दिखाई
पुलिस ने दुकान संचालक को किया गिरफ्तार
पुलिस गिरफ्तार संचालक से यह भी पूछताछ कर रही है कि किसके कहने पर उसके द्वारा इस तरह दुकान के बाहर फिलिस्तीन का झंडा लगाया गया, क्योंकि इससे पूर्व भी मध्य प्रदेश में कई मौकों पर लोगों द्वारा फिलिस्तीन का झंडा फहराया गया है, या दिखाया गया है. पुलिस अब इस पूरे मामले में और कौन लोग हैं, जो इसको इस तरह की हरकत करने के लिए उकसा रहे हैं, उनके बारे में भी जानकारी ले रही है.’