बढ़ रहा आगे-सीएम पीएम के नेतृत्व में देश तीव्रता से
जयपुर। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने 78वें स्वाधीनता दिवस के अवसर पर बडी चौपड़ पर आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि यह आजादी हमें वीर सेनानियों के सर्वोच्च बलिदान से मिली है। देश के सैनिक सीमाओं पर खड़े होकर देश की एकता-अखण्डता को बनाए रखने के लिए हर परिस्थिति में डटे हुए हैं। हम देशवासी पूरे मनोयोग से मां भारती की सेवा में काम करें यही उन वीर सेनानियों को असली श्रद्धांजलि होगी।
उन्होंने कहा कि यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश तीव्रता से आगे बढ़ रहा है तथा पूरे विश्व में भारत को एक नई पहचान मिली है। राज्य सरकार ने भी अपने अल्प कार्यकाल में ही हर क्षेत्र में उपलब्धियां हासिल की हैं। उन्होंने कहा कि संकल्प पत्र के प्रत्येक वादे को पूरा करते हुए किसान, युवा, गरीब तथा महिला सहित सभी वर्गां के हितों के लिए प्रदेश सरकार द्वारा नित नए निर्णय लिए जा रहे हैं।मुख्यमंत्री ने कहा कि बजट में भी विकसित राजस्थान की संकल्पना को साकार करने की दिशा दी गई है।
और ज्यादा न्यूज़ देखने के लिए निचे दिए हुए लिंक को क्लिक करें।
भारत भेजेगा अपना सबसे बड़ा दल पेरिस पैरालिंपिक में
उन्होंने वहां उपस्थित नागरिकों से आह्वान किया कि सभी अपने नागरिक कर्तव्यों को पूरा करते हुए हर जरूरतमंद तक केन्द्र एवं राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाने में मदद करें जिससे देश-प्रदेश का सर्वांगीण विकास हो। अमर जवान ज्योति पर श्रद्धासुमन किए अर्पित-मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा 78वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर अमर जवान ज्योति पहुंचे। श्री शर्मा ने स्मारक पर पुष्प चक्र अर्पित किए तथा 2 मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान भारतीय सेना, राज्य सरकार के अधिकारी, पूर्व सैनिक, उनके परिजन तथा आमजन उपस्थित थे।