भाई के घर बैगा बहने अंधेरे मे बितायेगी रात,महीने भर से जला पडा ट्रांसफार्मर,वैगा प्रोजेक्ट की खुल रही पोल।
भाई के घर बैगा बहने अंधेरे मे बितायेगी रात,महीने भर से जला पडा ट्रांसफार्मर,वैगा प्रोजेक्ट की खुल रही पोल।
पोल खोल पोस्ट न्यूज़ अमित श्रीवास्तव
प्रधानमंत्री जन मन योजना बैगा प्रोजेक्ट प्रधानमंत्री की महत्वपूर्ण योजना है लेकिन इस योजना में बैगा परिवार को किस तरह का लाभ क्षेत्र में मिल रहा है इसकी जमीनी हकीकत कुछ और ही बयां कर रही है देखा जा रहा है की बैगा जनजाति जो विलुप्त होनी की कगार पर हैं इसका एक कारण यह भी है की इन जनजातियो को शासन की महत्वपूर्ण योजना का लाभ इन जनजातियों नहीं पहुंच रहा है।
कुछ ऐसा ही मिलता जुलता मामला नहीं है सीधी जिले के कुसमी जनपद पंचायत के मड़वास डीसी से जुड़ा गांजर ग्राम पंचायत के ताला गांव के मे करीब आधा सैकड़ा बैगा परिवार का घर है जिसे बैगान मोहल्ला के नाम से जाना जाता है इस बैगान मोहल्ला में बिजली का ट्रांसफार्मर एक माह से जला पड़ा हुआ है जिसे आज दिवस तक नहीं बदला गया इसका खुलासा तब हुआ जब राखी खरीदने बहने कुसमी बाजार में पहुंची हुई थी और आपस मे बात कर रही थी तभी मीडिया कर्मी ने उनसे बात की तब उन्होंने बताया की हमारे भाई के घर के गांव ताला में एक माह से गांव का ट्रांसफार्मर जला हुआ है हमारे भाई और गांव के लोग अपने किसानी के काम में व्यस्त हैं और उन्हें यह भी पता नहीं है कि इसकी शिकायत कहां करनी चाहिए हलाकि लोगो ने बिजली कर्मचारियों से अपने बात कह दिए थे इसके बाद अभी भी इस गांव में ट्रांसफार्मर नही लगाया गया, करीब एक माह हो गए हैं अभी तक इन बैगा परिवारों के पास विभाग ने ट्रांसफार्मर नहीं भेजा है एक तरफ प्रधानमंत्री जन मन योजना के तहत नए विद्युतीकरण का कमजोर से क्षेत्र मे चल रहा है लेकिन यदि इसी तरह से विभाग ठेकेदार के साथ में सिर्फ नवीन विद्युतीकरण करके भूल जाएगा और खराबी आने पर सुधार कार्य नहीं होगा और ऐसे में बैगा प्रोजेक्ट किस तरह से प्रभावशील होगा,इस गंभीर विषय पर शासन के लोगों को ऐसी जगह में विशेष तौर से विद्युत की व्यवस्था करनी चाहिए वैसे बारिश का मौसम है और ऐसे मौसम में जहां पहाडी क्षेत्र है वहा बिजली की जरूरत है कीड़े मकोड़ो का डर बना रहता है ऐसे जगह पर में उन्हें विशेष ध्यान देने की जरूरत है।
खैरी मे टूटी पुल बनी बहनो की आफत
सीधी जिले के कुसमी जनपद पंचायत के खैरी ग्राम पंचायत के खैरी से देवडड्डी पहुंच मार्ग में बनाई गई पुल एक बारिश मे ही टूट गई क्योकि घटिया मटेरियल से पुल बनाई गई थी। पुल टूट जाने से बैगा बस्ती तक पहुंच मार्ग अवरूद्ध हो गया नतीजन बहने अपने भाई के घर किस तरह से पहुंचेगी और ऐसे में जहां शासन बैगा प्रोजेक्ट के लिए तमाम चिन्तित है काम कर रहा है तो किस तरह से लाभ वैगा परिवार तक पहुंचा पाएगा यह एक बड़ी चुनौती हो गई है और राखी के इस त्यौहार में गांव तक बैगा बहने किस तरह पहुंचेंगी यह अब बहने ही बता पाएंगी।