प्रभारी प्राचार्य को विद्यालय की सामग्री बेंचते ग्रामीणों ने पकड़ा।
प्रभारी प्राचार्य को विद्यालय की सामग्री बेंचते ग्रामीणों ने पकड़ा
एसडीएम एवं पुलिस प्रशासन ने कमरा सील कर जांच का दिए आश्वासन
पोल खोल पोस्ट न्यूज़ संजय सिंह मझौली
जनपद पंचायत मझौली अंतर्गत शासकीय हाई स्कूल छुही में प्रभारी प्राचार्य एवं एक अन्य शिक्षक के द्वारा विद्यालय की सामग्री बेंचते ग्रामीणों ने पकड़ लिया और मामले की जानकारी स्थानीय प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन को दी गई जिनके द्वारा रखी सामग्री के कमरों को सील कर जांच का आश्वासन दिए तब जाकर मामला शांत हुआ।
स्थानीय ग्रामीणों के मुताबिक 17 अगस्त को शाम लगभग 5:00 बजे विद्यालय परिसर में एक पिकअप वाहन प्रवेश किया जिसमें प्रभारी प्राचार्य महावीर साकेत एवं एक अन्य सहयोगी शिक्षक राम भुवन पांडेय के द्वारा विद्यालय की सामग्री गुप चुप तरीके से बेंचने के नियत से लोड की जा रही थी जिसकी भनक ग्रामीणों को लगी और सैकड़ो की तादाद में ग्रामीण इकट्ठा होकर विद्यालय परिसर में पहुंचे जहां वाहन में रखी सामग्री का फोटो वीडियो बनाने लगे और वहीं से स्थानीय प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन को मामले की जानकारी दी गई जिसे गंभीरता से लेते हुए एसडीएम मझौली आरपी त्रिपाठी एवं नायब तहसीलदार बाल्मिक साकेत मौके में पहुंचकर ग्रामीणों को मामले की जांच का भरोसा दिया वहीं थाना प्रभारी मझौली दीपक सिंह बघेल अपने दल बल के साथ पहुंचकर शिकायतकर्ता एवं सरपंच और उप सरपंच को साथ लेकर विद्यालय परिसर में वाहन की जांच की गई जहां वाहन में सामग्री नहीं पाई गई।मौके से ग्रामीणों ने बताया कि सामग्री उतार कर कमरों में बोरी में भरकर रखी है जो मौके से पाई गई।कुल सामग्री तीन कमरों में पाई गई जिसे एसडीएम द्वारा फोटो वीडियो बनवाया गया और तीनों कमरों को सील कर आगे जांच कार्यवाही का भरोसा दिया गया तब जाकर मामला शांत हुआ।
ग्रामीणों ने दोनों शिक्षकों को स्थानांतरित करने की उठाई मांग
मौके पर आक्रोशित ग्रामीणों ने एसडीएम मझौली के समक्ष बार-बार मांग करते रहे कि उपरोक्त दोनों शिक्षक लंबे समय से अपने पद का दुरुपयोग करते हुए विद्यालय की वेश कीमती सामग्री अपने-अपने घरों में ले गए हैं और अतिथि शिक्षक भर्ती में भी नियम को ठेंगा दिखाते हुए काफी पक्षपात किया जाता है जिसकी भी जांच हो और दोनों शिक्षकों को दूसरे विद्यालय में स्थानांतरित किया जाए जिसके संबंध में एसडीएम द्वारा कहा गया कि जांच प्रतिवेदन में सारी बातों का उल्लेख किया जाएगा।
इनका कहना
विद्यालय की सामग्री बेचने के नियम से बहन बुलाया गया था और सामग्री भी लोड की गई थी जिसे ग्रामीणों ने मौके से पकड़ लिया है शिकायत की गई है निष्पक्ष जांच की मांग करते हैं और दोनों शिक्षकों को दूसरे विद्यालय में स्थानांतरित किया जाए।
राम सजीवन कचेर सामाजिक कार्यकर्ता एवं शिकायतकर्ता
ग्रामीणों की शिकायत पर विद्यालय पहुंचा जहां मौके पर वाहन पाया गया है शिकायतकर्ताओं के बताए अनुसार तीन कमरों में रखी सामग्री शील की गई है आगे जांच कार्यवाही की जाएगी।
आरपी त्रिपाठी एसडीएम मझौली