बड़ी खबर

36 उड़ानें हुईं रद्द कैंची हुई गायब तो

होक्काइडो । कैंची लेकर कोई हवाई जहाज से नहीं जा सकता, ये आपने सुना होगा। लेकिन जापान में एक अनोखा मामला आया है। वहां न्यू चितोशे अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे में एक स्टोर से कैंची गायब होने के बाद अफरा-तफरी मच गई। इसका असर 236 से अधिक उड़ानों पर पड़ा। इतना ही नहीं 36 उड़ानें रद्द करनी पड़ी।

सुबह 10 बजे होक्काइदो के न्यू चिटोज एयरपोर्ट पर सुरक्षा जांच चल रही थी। तभी पता चला क‍ि वहां एक स्‍टोर से कैंची गायब हो गई है। इसके बाद सिक्‍योरिटी अलर्ट हो गया। अलार्म बजने लगा। यात्रियों की सिक्‍योरिटी जांच रोक दी गई। देखते ही देखते डिपार्चर लाउंज में मौजूद सभी पैसेंजर्स की दोबारा चेकिंग की बात कही गई। इससे वहां लंबी कतारें लग गईं।

और ज्यादा न्यूज़ देखने के लिए निचे दिए हुए लिंक को क्लिक करें।

फिर होगी रिलीज मैंने प्यार किया अपनी 35वीं सालगिरह पर

नाराज पैसेंजर्स ने जमकर हंगामा क‍िया। लेकिन अफसरों ने दो टूक कहा कि जब तक जांच नहीं हो जाती है, कोई भी यहां से भाग नहीं सकता। सुरक्षा अध‍िकारियों ने कैंची को काफी ढूंढा। एयरपोर्ट का कोना कोना छान मारा। लेकिन कैंची नहीं मिली। इसके बाद हवाई सेवाएं फ‍िर बहाल कर दी गईं। लेकिन अगले ही दिन वह कैंची उसी स्‍टोर में फ‍िर मिल गई।

इससे जापान के वार्षिक बोन उत्सव मना कर घर लौट रहे यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। बता दें क‍ि न्यू चितोशे एयरपोर्ट जापान के सबसे व्यस्त हवाई अड्डों में से एक है। साल 2022 में एयरपोर्ट से 1.5 करोड़ से ज्यादा पैसेंजर्स ने उड़ान भरी।

और ज्यादा न्यूज़ देखने के लिए निचे दिए हुए लिंक को क्लिक करें।

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री Mohan Yadav का आगमन हुआ

एयरपोर्ट के सिक्‍योरिटी अफसरों ने कहा, हम इससे चिंत‍ित थे क‍ि कहीं कोई घटना न हो जाए। उधर, बहुत सारे लोग अफसरों की तारीफ कर रहे हैं। लोगों का कहना है क‍ि यह बताता है क‍ि अध‍िकारी हमारी सुरक्षा को लेकर क‍ितने अलर्ट हैं।

Author

  • polkholpost

    देश में सबसे तेजी से बढ़ती विश्वासनिय न्यूज़ नेटवर्क

polkholpost

देश में सबसे तेजी से बढ़ती विश्वासनिय न्यूज़ नेटवर्क

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page