विहिप: बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार बर्दाश्त नहीं
चंडीगढ़
(मनोज शर्मा)
विहिप प्रांत मीडिया प्रभारी सुरेश राणा ने जानकारी देते हुए बताया कि विश्व हिंदू परिषद चंडीगढ़ एवम् श्री सनातन धर्म शक्ति दल मन्दिर सभा सेक्टर 16 चंडीगढ़ ने मन्दिर मे संयुक्त रूप से हनुमान चालीसा का पाठ किया, पाठ उपरांत मंदिर सभा की अध्यक्ष अंजना गुप्ता ने कहा कि यह जो कृत्य बंगलादेश में हिंदुओं के साथ इस्लामिक जिहादियों द्वारा किया जा रहा हैं, वह असहनीय है। इसकी हमारी सभा निंदा करती है।
इस मौके पर विहिप मंत्री अंकुश गुप्ता ने कहा कि बांग्लादेश में हिंदू परिवारों एवम् हिंदुओं के आस्था के प्रतीक मंदिरों में वहां के कट्टरपंथी लोगों ने जो कृत्य किया है वह असहनीय है। मैं भारत सरकार से यह अपील करता हूं की वहां के कार्यवाहक प्रमुख मोहम्मद यूनुस से बात करें और वहां के हिंदुओं एवम् हमारी आस्था के प्रतीक मंदिरों की सुरक्षा की जिम्मेवारी ले और हिंदू परिवारों के साथ जो गलत कृत्य हुए हैं उसका उनको न्याय मिल सके। अन्यथा इस्लामिक जिहादी इसका परिणाम भुगतने के लिए तैयार रहें ।
और ज्यादा न्यूज़ देखने के लिए निचे दिए हुए लिंक को क्लिक करें।
हो रहे अत्याचार बर्दाश्त नहीं:विहिप बांग्लादेश में हिंदुओं पर
इस मौके पर इस्लामी जिहाद का रोष पूर्वक पुतला भी जलाया गया।
इस रोष प्रदर्शन में विहिप पंजाब प्रांत मीडिया प्रभारी सुरेश राणा,अनुज सहगल,दविंदर सिद्धू, राकेश चौधरी,इश्वन सहगल,महंत मनोज शर्मा, राकेश उप्पल,जितेंद्र रावत,जितेंद्र कालरा,संयम, कमलेश,सुरेश कुमार,शरण कुमार,सुरेंद्र ठाकुर, चांद,नीना चौहान,कमलेश शर्मा,प्रेम शमी,बीपी अरोड़ा,वाई के सरना,शिवांश सोनी,विजय, मनी,एवं सैंकड़ो कार्यकर्ता उपस्थित रहे।