पोंडी में बह गया 15 लाख रुपए का रपटा,एक एक कर गुणवत्ता की खुली पोल।
पोंडी में बह गया 15 लाख रुपए का रपटा,एक एक कर गुणवत्ता की खुली पोल।
अमित श्रीवास्तव
सीधी जिले के हैं कुसमी जनपद पंचायत के ग्राम पंचायत पोडी के चौकी पोड़ी के पीछे चनवरिया टोला स्टाफ डैम के बाजू में 15 लाख रुपए का रपटा जो महात्मा गांधी नरेगा योजना से ग्राम पंचायत के द्वारा बनाया गया था जो बह गया यानी शासन का 15 लाख रुपए पहली बारिश में बह गया है बताया जा रहा है।
जिस जगह में यह रापटा बनाया गया वहां पर किसी तरह का रोड नहीं है इसके बाद भी वहां पर रपटा गुणवत्ता बिहीन बनाया गया था जिककी स्वीकृत 2022 और 23 में होना बताया गया है लेकिन बारिश के पूर्व 2023 में ही उसका निर्माण कार्य किया गया था और घटिया निर्माण कार्य हुआ था मामले में ग्रामीणों का आक्रोश देखा गया है।
बता दें की पहली बारिश घटिया निर्माण कार्य किया गया था और इसी तरह के कार्य हुये है जिसकी परत भाई परत एक एक करके पुल रपटा क्षतिग्रस्त होते जा रहे हैं लोगो का यह भी मानना है कि यदि जांच की जाय तो कई चौकाने बाले खुलाशे हो सकते है।