दिल्ली

‘इंच-इंच’ का देना होगा टोल एक्‍सप्रेसवे और नेशनल हाईवे पर गाड़ी चली तो

नई दिल्‍ली। अब एक्‍सप्रेसवे और नेशनल हाईवे पर गाड़ी चलाना पर एक-एक इंच का टोल चुकाना पड़ेगा। सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय द्वारा टोल वसूली में एक्‍यूरेसी लाने के लिए फैसला लिया है। जल्‍द ही कुछ हाईवे और एक्‍सप्रेसवे पर नए सिस्‍टम के तहत टोल वसूली की जाएगी। मंत्रालय के इस कदम से वाहन चालक को फायदा होगा।

सड़क परिवहन मंत्रालय ऑटोमेटिक टोल सिस्‍टम से टोल वसूली कराना शुरू करने जा रहा है। इसके लिए पहले इसरो का सैटेलाइट नेवीगेशन नाविक की मदद से टोल वसूलने पर फैसला हुआ था। लेकिन अधिकारियों के साथ इस मुद्दे पर मंथन में एक्‍यूरेसी की बात सामने आई थी। एक सैटेलाइट ने‍वीगेशन से टोल वसूली में एक्‍यूरेसी लाना संभव नहीं है।

और ज्यादा न्यूज़ देखने के लिए निचे दिए हुए लिंक को क्लिक करें।

सरपंच सचिव नहीं करते काम, गांव में ही महादेव मंदिर के पास गंदगी नजर आ रही

इस वजह से दो और सैटेलाइट नेवीगेशन जीपीएस और गैलीलियो के इस्‍तेमाल पर फैसला लिया गया है। एक्‍सपर्ट बताते हैं कि गैलीलियो ऐसा सैटेलाइट नेवीगेशन है जो एक-एक मीटर तक की जानकारी देगा। इसका फायदा वाहन चालकों को होगा। वाहन चालक जितने किमी (मीटर तक) गाड़ी एक्‍सप्रेसवे और हाईवे पर चलाएगा, उतने का टोल चुकाना होगा।

अभी वाहन चालक को टोल प्‍लाजा तक चार्ज चुकाना होता है। भले ही उसे नीचे हाईवे से नीचे उतार वापस क्‍यों न लौटना हो। जबकि नई तकनीक से हाईवे पर चलाई दूरी का टोल चुकाना होगा। पूर्व फैसले के आधार पर एक सैटेलाइट नेवीगेशन की मदद टोल वूसली में एक्‍यूरेसी न होने से कम या ज्‍यादा टोल चुकाने की आशंका बन सकती थी, इसलिए तीन सैटेलाइट की मदद ली जा रही है।

और ज्यादा न्यूज़ देखने के लिए निचे दिए हुए लिंक को क्लिक करें।

14 आतंकी गिरफ्तार अलकायदा के

देशभर में मौजूदा समय करीब 1.5 लाख किमी. लंबे हाईवे और एक्‍सप्रेसवे हैं. इसमें करीब 90 हजार किमी. नेशनल हाईवे अथारिटी ऑफ इंडिया (एनएचएआई) के पास हैं। इसमें आटोमेटिक टोल सिस्‍टम लागू करने की तैयारी है। इसका सफल पायलट प्रोजेक्‍ट दिल्‍ली मुंबई एक्‍सप्रेसवे पर हो चुका है। इंफ्रास्‍ट्रक्‍चर एक्‍सपर्ट का कहना है कि सेटेलाइट आधरित टोल सिस्‍टम लागू होने से लोगों के पास भुगतान के कई विकल्‍प होंगे।

जैसे फास्‍टैग, पेटीएम या बैंक अकाउंट से लिंक है। इसके लिए नेशनल हाईवे और एक्‍सप्रेसवे की जिओ फेंसिंग कराई जा रही है साथ ही वाहनों में एक छोटा सा डिवाइस लगाया जाएगा। सेटेलाइट के जरिए कनेक्‍ट रहेगा। नए वाहनों में यह डिवाइस लग कर आ सकता है और पुराने वाहनों में लगवाना होगा। यह डिवाइस ज्‍यादा महंगा नहीं होगा।

Author

  • polkholpost

    देश में सबसे तेजी से बढ़ती विश्वासनिय न्यूज़ नेटवर्क

polkholpost

देश में सबसे तेजी से बढ़ती विश्वासनिय न्यूज़ नेटवर्क

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page