काउंसलिंग आज जिले में अतिशेष शिक्षकों की संख्या 206
पोल खोल पोस्ट सिंगरौली
अतिशेष शिक्षकों को कमी वाली शालाओं में काउंसलिंग के माध्यम से होगी पदस्थापना , रीवा से पहुंचे दो पर्यवेक्षक जिले के प्राथमिक विद्यालयों में अतिशेष शिक्षकों की संख्या 206 है। जहां कल दिन बुधवार को डीईओ कार्यालय के परिसर में सुबह 10 बजे से काउंसलिंग के माध्यम से संबंधित विद्यालयों में शिक्षक पदस्थ किये जाने की कार्रवाई की जाएगी।
डीईओ एसबी सिंह ने जिले के सभी संकुल प्राचार्यों को पत्र जारी करते हुये लोक शिक्षण संचालनालय भोपाल के आदेश का हवाला देते हुये बताया है कि अतिशेष शिक्षकों को कमी वाले शालाओं में काउंसलिंग के माध्यम से पदस्थ किया जाना है।
और ज्यादा न्यूज़ देखने के लिए निचे दिए हुए लिंक को क्लिक करें।
धूम धाम से निकलीं शोभायात्रा , लोगों ने किए लड्डु गौपाल के दर्शन
जिसके संबंध में अवगत कराया है कि शैक्षणिक संस्थाओं में संख्यामान एवं विषयमान से जैसी भी स्थिति हो, अतिशेष शिक्षकों की स्थिति एजुकेशन पोर्टल पर प्रदर्शित की गई है। ऐसे सभी अतिशेष शिक्षकों की काउंसलिंग कल 28 अगस्त को स्थान कार्यालय डीईओ में समय 10 बजे से सहा. शि. से विज्ञान पद के लिए तदोपरांत प्रा.शि. से विज्ञान पद के लिए तथा दोपहर 12 बजे से अन्य प्रा.शि. पद के लिए काउंसलिंग की जावेगी।
जिसमें समस्त अतिशेष शिक्षकों को उपस्थित होना अनिवार्य है। ऐसे अतिशेष शिक्षक जो पूर्व में स्वीकृत किन्ही अवकाश पर हैं उनकी काउंसलिंग उनके लिखित अभ्यावेदन के आधार पर की जायेगी। संबंधित लोकसेवक से परिशिष्ट-1 में शाला चयन संबंधी सहमति पत्र प्राप्त कर 28 अगस्त को लेकर काउंसलिंग स्थल पर उपस्थित होना सुनिश्चित करें।
और ज्यादा न्यूज़ देखने के लिए निचे दिए हुए लिंक को क्लिक करें।
पीछे छोड़ा स्त्री 2 ने गदर 2 और पठान को भी
उन्होंने आगे बताया है कि ऐसे वर्ग-3 के अतिशेष शिक्षक जो उच्चतर माध्यमिक/ इन्टर मीडिएट परीक्षा गणित, विज्ञान, कृषि विषय से उत्तीर्ण हैं एवं प्रयोशिवि. के पद की पात्रता रखते हैं वे अपने 12वीं की अंकसूची, सेवापुस्तिका के प्रथम पृष्ठ की कॉपी एवं प्रथम नियुक्ति आदेश एक फाइल में कर परिशिष्ट-1 की जानकारी के साथ उपस्थित होगें। स्वयं की शाला में प्रयोशिवि.के पद का चयन वालों की काउंसलिंग के पश्चात शेष शाला में रिक्त प्रयोशिवि. के पद की काउंसलिंग की जावेगी।
वर्ग-3 श्रेणी अ के समस्त शिक्षकों की काउंसलिंग पूर्ण होने के पश्चात श्रेणी ब के अतिशेष शिक्षकों की काउंसलिंग की जायेगी। काउंसलिंग का क्रमानुसार गणित, विज्ञान, कृषि विषय के अर्हताधारी सहा.शि., अन्य विषय के अर्हताधारी सहा.शि. गणित, विज्ञान, कृषि विषय के अर्हताधारी प्रा.शि., अन्य विषय के अर्हताधारी प्रा.शि. समस्त अतिशेष शिक्षक कम से 10 विद्यालयों का चयन कर परिशिष्ट-1 पर जानकारी लेकर उपस्थित होंगे।