दो की हालत गंभीर मुंबई में दही हांडी उत्सव में 238 गोविंदा घायल
मुंबई। मुंबई, ठाणे समेत समूचे महाराष्ट्र में मंगलवार को दही हांडी उत्सव बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. मुंबई से सटे ठाणे में लाखों रुपये की इनामी ऊंची दही हांडी को फोड़ने के लिए गोविंदा टीमें भिड़ती नजर आईं. एक ओर जहां मुंबई में दही हांडी उत्सव बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा था, वहीं दूसरी ओर कुछ गोविंदा मटकी फोड़ने में नीचे गिरकर घायल हो गए. खबर है कि मुंबई और ठाणे में कुल 238 गोविंदा घायल हुए हैं.
इन गोविंदाओं का सरकारी और निजी अस्पतालों में इलाज चल रहा है। मुंबई महानगरपालिका की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, मुंबई में बड़े हर्षोल्लास के साथ आयोजित दही हांडी उत्सव में अब तक 238 गोविंदा घायल हो चुके हैं. इनमें से 2 का ओपीडी में इलाज चल रहा है. जबकि 204 गोविंदाओं को अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई है. वहीं ठाणे में 19 गोविंदा घायल हुए हैं. उनका भी अस्पताल में इलाज चल रहा है.
और ज्यादा न्यूज़ देखने के लिए निचे दिए हुए लिंक को क्लिक करें।
प्रशासन ने नहीं बनवाई पुल तो ग्रामीणों ने अपने हाथ से बना डाली बांस बल्ली का पुल
चूँकि हर साल दही हांडी फोड़ने के दौरान मानव पिरामिड बनाते समय गोविंदा नीचे गिर जाते हैं. इनमें कई घायल हो जाते हैं. इसलिए इन गोविंदाओं की चिकित्सा सुविधा के लिए अस्पतालों में विशेष तैयारी रखी जाती है. मंगलवार को भी दर्जनों गोविंदा नीचे गिरकर घायल हो गए. इन गोविंदाओं का केईएम, नायर, सायन, कूपर और अन्य बड़े अस्पतालों में इलाज चल रहा है। मुंबई मनपा की ओर से घायल गोविंदा की रिपोर्ट की घोषणा की गई है।
किस अस्पताल में कितने गोविंदा भर्ती हैं इसकी जानकारी दी गई है. – किस अस्पताल में कितने भर्ती हैं गोविंदा ? मुंबई में मंगलवार शाम 6 बजे तक विभिन्न टीमों के 238 गोविंदा घायल हुए. इन सभी गोविंदाओं का मनपा के साथ-साथ निजी अस्पतालों में इलाज चल रहा है।
इसमें मुंबई के केईएम अस्पताल में 52, नायर अस्पताल में 12, सायन अस्पताल में 20, सेंट जॉर्ज अस्पताल में 08, जीटी अस्पताल में 05, पोद्दार अस्पताल में 18, राजावाड़ी में 13, एमटी अग्रवाल अस्पताल में 02 और कुर्ला के भाभा अस्पताल में 05 मरीजों का इलाज चल रहा है।
और ज्यादा न्यूज़ देखने के लिए निचे दिए हुए लिंक को क्लिक करें।
27 से 29 सितंबर तक चलेगा अबूधाबी में आईफा अवार्डस 2024
इसके अलावा जेजे अस्पताल में 04, वीर सावरकर अस्पताल में 03, शताब्दी अस्पताल में 13, बांद्रा के भाभा अस्पताल में 09, ट्रॉमा केयर अस्पताल में 21, वीएन देसाई अस्पताल में 29, एमडब्ल्यू देसाई अस्पताल में 02, कूपर अस्पताल में 03, बीडीबीए अस्पताल में 18 तथा लीलावती अस्पताल में 01 गोविंदा का इलाज चल रहा है।
– दो गोविंदाओं की हालत गंभीर इसमें दो गोविंदा की हालत गंभीर है जिनका इलाज केईएम अस्पताल में चल रहा है, जबकि दो बाल गोविंदा जो घायल हुए हैं उनका सेंट जॉर्ज अस्पताल में इलाज चल रहा है. इलाज करा रहे कुछ गोविंदाओं को गंभीर चोटें आई हैं। कुछ को इलाज के बाद घर भेज दिया गया है. वहीं मुंबई के साथ-साथ ठाणे में भी 19 गोविंदा घायल हुए हैं.