सिंगरौली

 चेक डैम भी क्षतिग्रस्त झारा बस्ती में बनी सड़क गड्ढों में तब्दील,

पोल खोल पोस्ट सिंगरौली

पंचायत में गुणवत्ता विहीन निर्माण कार्य कमीशनखोरी के भेंट चढ़े निर्माण कार्य, उपयंत्री एसडीओ मेहरवान जनपद पंचायत क्षेत्र देवसर के ग्राम पंचायत झारा में अधिकांश निर्माण कार्य कमीशनखोरी के भेंट चढ़ गए हंै। सड़क से लेकर स्टाफ डैम चन्द महीने में ही क्षतिग्रस्त हो गए। आरोप है कि उपयंत्री एवं एसडीओ ऑख बन्दकर कार्यो का मूल्यांकन दफ्तर एवं अपने कमरों में बैठकर कर दे रहे हैं।

यहां के कई ग्रामीणों ने बताया कि ग्राम पंचायत झारा की बस्ती में बनी सड़क की स्थिति ऐसी हो गई है कि मानो सड़क नहीं खाई हो। जिससे समस्त ग्राम वासियों एवं स्कूली बच्चों को आने-जाने में काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। जिस दिन बारिश होती है। उस दिन बच्चों का स्कूल आना जाना लगभग बंद हो जाता है।

और ज्यादा न्यूज़ देखने के लिए निचे दिए हुए लिंक को क्लिक करें।

पुलिया के ऊपर करीबन 2 से 3 फीट आया पानी

इसका मुख्य वजह गड्ढों में तब्दील सड़कों में पानी के भरने का कारण है। इसमें सरपंच-सचिव के साफ -साफ लापरवाही समझ में आ रही हैं। दूसरा सबसे बड़ा मामला ग्राम पंचायत झारा के सरपंच सचिव ने ग्राम पंचायत में दो चेक डेमो का निर्माण कराया गया। गुणवत्ता विहीन बनने के कारण पहली बारिश में ही दोनों डैम टूट कर बह गए।

आरोप है कि डैम में पिचिंग भी सही तरीके से नहीं कराई गई। भ्रष्ट तरीके से डैम का निर्माण करवा कर सरपंच सचिव ने राशि आहरित कर ली गई। ग्रामवासियों का कहना है कि हम लोगों ने सड़क के विषय में सरपंच से शिकायत किए। लेकिन आज तक कोई सुनवाई नहीं हुई। ग्राम पंचायत झारा में विकास के नाम पर लूट मची है। ग्रामीणों ने इस ओर कलेक्टर का ध्यान आकृष्ट कराया है।

 

 

Author

  • polkholpost

    देश में सबसे तेजी से बढ़ती विश्वासनिय न्यूज़ नेटवर्क

polkholpost

देश में सबसे तेजी से बढ़ती विश्वासनिय न्यूज़ नेटवर्क

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page