पांच साल बाद भी नहर की नहीं हुई मरम्मत,गेहू की बुबाई नही कर पाएंगे किसान…

पांच साल बाद भी नहर की नहीं हुई मरम्मत,गेहू की बुबाई नही कर पाएंगे किसान…
अमित श्रीवास्तव पोल खोल
सीधी जिले के कुसमी जनपद पंचायत अंतर्गत ग्राम पंचायत कोडार बांध में सिंचाई विभाग की बडी लापरवाही देखने को मिली है जहां पांच वर्षों से खराब एवं टूटी पड़ी हुई कोडार नहर की मरम्मत रिपेयरिंग विभाग के द्वारा नहीं कराया गया है, जिससे इस बांध का पानी किसी भी नहर में और किसी भी किसान के खेत में नहीं पहुंच रहा है पानी नही पहुचने से गेहूं फसल की बुवाई का समय भले ही चल रहा है पर कोडार के किसान बुबाई नही कर पायेगे जिसको लेकर किसान परेशान है।
कई बार शिकायत के बाद भी और शासन प्रशासन को इसकी सूचना होते हुए भी कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है अधिकारियो की लापरवाही के कारण इस वर्ष भी गेहूं की फसल किसान नहीं बो पाएंगे।