1592 प्रकरणों का हुआ निराकरण नेशनल लोक अदालत में
पोल खोल पोस्ट सिंगरौली
2677 लोगों को हुआ फायदा, पूर्व लंबित प्रकरणों में 97 लाख 83 हजार 875 रूपये एवं लंबित प्रकरणों में 2 करोड़ 81 लाख 81 हजार 512 रूपये का हुआ एवॉर्ड जिला एवं सत्र न्यायालय परिसर बैढ़न में आज दिन शनिवार को नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया गया था। जहां जिला सत्र न्यायाधीश आरएन चन्द्र व कलेक्टर चन्द्रशेखर शुक्ला, जिला न्यायाधीश, सचिव सुधीर ङ्क्षसंह राठौड़, सहित अन्य न्यायाधीशगणों के द्वारा मॉ सरस्वती जी के प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर दीप प्रज्वलित कर किया गया।
नेशनल लोक अदालत के लिए जिले में 18 खण्डपीठ बनाई गई थी। जहां लंंबित एवं पूर्व लंबित प्रकरणों का सुनवाई किया गया। पूर्व लंबित केशों की संख्या 5175 में से 1045 प्रकरणों का निराकरण हुआ। जिसमें बैंक रिकवरी 28, बकाया बिजली बिल 286, जल कर 107 सहित अन्य प्रकरण 624 का निराकरण किया जाकर 9783875 रूपये एवॉर्ड हुआ। वही 1342 लोगों को फायदा पहुंचा।
और ज्यादा न्यूज़ देखने के लिए निचे दिए हुए लिंक पर क्लिक करें l
रतलाम में गणेश प्रतिमा के जुलूस पर पथराव के मामले ने तूल पकड़ लिया
उधर पेंडिंग प्रकरणों की संख्या खण्डपीठ के समक्ष 7238 थी । जिसमें 547 प्रकरणों का निराकरण खण्डपीठों के माध्यम से किया गया। जिसमें एमएसीटी केश के 30, चेक बाउंस के 40, अपराधिक समझौता योग्य मामले 279, वैवाहिक विवाद 29, अन्य मामले के प्रकरण 33, अन्य सिविल मामले 24, बिजली बिल 112 को निराकरण कर 1335 लोगों को लाभ पहुंचाते हुये 28181512 रूपये का एवॉर्ड हुआ। इस दौरान नेशनल लोक अदालत में जिला विधिक सहायता अधिकारी अतुल सेन समेत अन्य न्यायाधीशगण तथा अधिवक्ता मौजूद रहे।