सीधी

दारू के नशे में स्कूल का इंस्पेक्शन करने पहुंचे दो युवक छात्र एवं शिक्षक को बनाया बंधक मौके पर पहुंची पुलिस…

सीधी सिहावल: मध्य प्रदेश के सीधी जिले अंतर्गत सिहावल के ग्राम पंचायत कुरावली खुर्द अंतर्गत शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय कोरौली खुर्द में दो आदिवासी गांव के ही युवक ने दारू के नशे में शिक्षक और छात्रों को 1 घंटे तक बनाया बंधक दूरभाष की शिकायत पर स्थल पर पुलिस पहुंची पुलिस से भी की गाली गलौज अमिलिया थाने में दर्ज हुआ मुकदमा घटना लगभग 1:30 बजे की बताई जा रही है मध्यान भोजन के समय विवाद करते नजर आए दोनों युवक मना करने पर गाली गलौज करने लगे और फिर बाहर से दरवाजा बंद कर दिया गया जिसकी शिकायत दूरभाष के माध्यम से अमिलिया थाना प्रभारी एवं चुरहट एसडीओपी से की गई मामले की गंभीरता को देखते हुए घटनास्थल पर पुलिस मौजूद हुई जिस पर दोनों आरोपियों को थाना लाया गया परंतु दोनों युवक के द्वारा इतना नशा किया गया था कि फिलहाल दोनों आरोपियों को छोड़ दिया गया मामला दर्ज कर लिया गया है दोनों के विरुद्ध कार्यवाही करने का आश्वासन पुलिस प्रशासन के द्वारा दिया गया इस संबंध में जानकारी देते हुए प्राचार्य डीपी पटेल ने दी जानकारी।

 

बड़ा और अहम सवाल यह खड़ा हो रहा है कि अब क्या विद्यालय भी सुरक्षित नहीं है नशे के आदि आरोपियों के द्वारा इस प्रकार की घटना को अंजाम दिया जा रहा है जहां नौनिहाल बच्चे शिक्षा अध्ययन करने पहुंचते हैं क्या कानून का डर अब अपराधियों के मन में नहीं है देखना दिलचस्प होगा कि ऐसे आरोपियों के विरुद्ध पुलिस प्रशासन द्वारा क्या कार्यवाही की जाती है।

Author

  • सुनील सोनी , " पोल खोल पोस्ट " डिजिटल न्यूज़ पोर्टल के प्रधान संपादक और संस्थापक सदस्य हैं। उन्हें पत्रकारिता के क्षेत्र में कई वर्षों का अनुभव है और वे निष्पक्ष एवं जनसेवा भाव से समाचार प्रस्तुत करने के लिए जाने जाते हैं।

पोल खोल पोस्ट

सुनील सोनी , " पोल खोल पोस्ट " डिजिटल न्यूज़ पोर्टल के प्रधान संपादक और संस्थापक सदस्य हैं। उन्हें पत्रकारिता के क्षेत्र में कई वर्षों का अनुभव है और वे निष्पक्ष एवं जनसेवा भाव से समाचार प्रस्तुत करने के लिए जाने जाते हैं।

Related Articles

Back to top button