सीधी
शिवसेना ने सीएमएचओ ऑफिस का किया घेराव,नहीं होने देंगे जन विरोधी टेंडर :विवेक
शिवसेना ने सीएमएचओ ऑफिस का किया घेराव,नहीं होने देंगे जन विरोधी टेंडर :विवेक
सीधी
शिवसेना जिला इकाई द्वारा जिला हॉस्पिटल को लेकर निजीकरण के संबंध में सीएमएचओ ऑफिस का घेराव कर ज्ञापन सौंपा है।
अपने सैकड़ो कार्यकर्ताओं के साथ सीएमएचओ ऑफिस का घेराव करते हुए शिवसेना प्रदेश उपाध्यक्ष विवेक पांडे ने कहा कि जिस प्रकार से प्रदेश के मुख्यमंत्री द्वारा प्रदेश के 10 जिलों को पीआईयू टेंडर घोषित किया गया है अगर ये टेंडर गरीब जनता को लूटने के लिए है तो हम इसका कड़ा विरोध करेंगे, अगर जनहितैषी है और गरीब जनता को आर्थिक रूप से जो परेशान नहीं करेगा तो हम समर्थन करते हैं। स्वास्थ्य व्यवस्था में सुधार होगा हम इसके समर्थन में हैं लेकिन अगर इस व्यापार के रूप में निर्मित किया जा रहा तो हम इसका निरंतर आगे विरोध करेंगे, अभी इस विषय को लेकर स्पष्टीकरण मांगा गया है जो अभी अस्पष्ट है।
इस दौरान मौके पर पहुंची सिविल सर्जन डॉ. दीपारानी इसरानी ने कहा गया कि अभी कोई टेंडर नहीं हुआ है। जो भी पॉलिसी आएगी तो हम उसको जनमानस तक लेकर जाएंगे और इस विषय पर जानकारी भी देंगे, हमें इंतजार है पीआईयू के नियम को लेकर।
इस पर शिवसेना ने कहा कि उम्मीद है सरकार का यह कदम जनहित ऐसी होगा वरना गरीब जनता का शोषण हम किसी भी हालत में बर्दाश्त नहीं करेंगे। सीएमएचओ ऑफिस में ताला बंद करेंगे, भले ही जेल भरो आंदोलन करना पड़े।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से संभाग उपाध्यक्ष प्रदीप विश्वकर्मा, संभाग संयोजक संत कुमार केवट, जिला अध्यक्ष बेनाम सिंह भोले, जिला मंत्री सुनील रावत, नगर अध्यक्ष जैनेंद्र सिंह मुन्ना, नगर संयोजक राजन मिश्रा, युवा जिला संयोजक आकाश परांडे, संदीप सिंह मोनू, आनंद साहू, चंद्रिका रावत, छठी लाल विश्वकर्मा सहित सैकड़ों महिला एवं पुरुष कार्यकर्ता मौजूद रहे।