भाजपा का सदस्यता अभियान,जमीन में नहीं मिला नेटवर्क तो पेड़ पर चढ़कर टारगेट पूरा करने का प्रयास…
भाजपा का सदस्यता अभियान,जमीन में नहीं मिला नेटवर्क तो पेड़ पर चढ़कर टारगेट पूरा करने का प्रयास…
सीधी। सीधी जिले के पोंड़ी और कुसमी मंडल के करीब 30 गांव, जहां मोबाइल का नेटवर्क नहीं मिलता, या फिर बहुत कमजोर है। ये सभी गांव आदिवासी बहुल हैं। सदस्यता अभियान देश भर में चलाया जा रहा है और संगठन पदाधिकारियों को ऊपर से मिला लक्ष्य भी हासिल करना है, इसलिए मैदानी स्तर पर कार्यकर्ता अपनी ओर से हरसंभव प्रयास कर रहे हैं।
अनेक गांव ऐसे, जहां मोबाइल का नेटवर्क नहीं
भारतीय जनता पार्टी का इन दिनों सदस्यता अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत प्रत्येक जिला और मंडल के लिए सदस्यता का लक्ष्य तय किया गया है। इस लक्ष्य को पूरा करने भाजपा नेता और कार्यकर्ता हरसंभव प्रयास कर रहे हैं। अनेक गांव ऐसे हैं, जहां मोबाइल का नेटवर्क नहीं है, या है भी तो बहुत कमजोर। इसलिए वहां के कार्यकर्ता ऊंचे स्थानों पर जाकर पहले नेटवर्क तलाश रहे हैं इसके बाद लोगों को सदस्य बना रहे हैं।
पेड़ों पर चढ़कर भी लक्ष्य की ओर बढ़ने की जुगत
पोंड़ी और कुसमी मंडल के कार्यकर्ताओं को वरिष्ठ नेताओं ने नेटवर्क विहीन गांवों में ऊंचे स्थान पर जाकर नेटवर्क तलाशने और फिर लोगों को सदस्य बनाने की युक्ति सुझाई है। लिहाजा कार्यकर्ता गांवों में हर ऊंचे से ऊंचे स्थान पर जाकर सदस्यता अभियान में सहभागी बन रहे हैं। इसी कड़ी में अनेक गांवों में कार्यकर्ता पेड़ों पर चढ़कर भी लक्ष्य की ओर बढ़ने की जुगत भिड़ा रहे हैं। इसमें उन्हें सफलता भी मिल रही है, इसलिए इस युक्ति को दूसरे क्षेत्र के कार्यकर्ताओं को भी सुझाया जा रहा है।
लक्ष्य को पूरा कराने के लिए दिन-रात कड़ी मेहनत
भाजपा पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती ये सदस्यता अभियान चला रही है। इन दिनों सदस्यता अभियान को पूरा करने के लिए जिले के प्रभारी, सांसद, विधायक और जिलाध्यक्ष सहित तमाम पदाधिकारी लक्ष्य को पूरा कराने के लिए दिन-रात कड़ी मेहनत कर रहे हैं।
फिलहाल सोशल मीडिया में इस समय कुछ फोटो वायरल हो रही है फिलहाल यह फोटो कहां की है यह तो स्पष्ट नहीं हो पाया।
वायरल फोटो की पुष्टि हमारा न्यूज़ ग्रुप नहीं करता…
जनपद कुसमी के कार्यकर्ता सदस्यता अभियान के प्रकिया को पूरा कर रहे हैं।