पकड़े मोबाईल टावरों के डिवाइस चोर महोबा मे पुलिस ने
उत्तर प्रदेश के महोबा जिले मे पुलिस ने रविवार को मोबाईल टावरो से डिवाईस चोरी करने वाले एक गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ़तार को गिरफ्तार कर उनके पास से करीब 12 लाख के डिवाइस बरामद किये है. पुलिस उप अधीक्षक दीपक दुबे ने बताया की एक ख़ुफ़िया सूचना पर एस ओ जी और कबरई पुलिस ने संयुक्त रूप से कार्यवाही करते हुये छंगा चौराहे से चार लोगों को दबोचा है.
इनके पास से भारी मात्रा मे मोबाइल टावरो के डिवाइस तथा उपकरण और एक एसकार्पियों कार समेत अन्य सामग्री बरामद की गयी है. यह बदमाश ग्रामीण क्षेत्रो मे निर्जन इलाकों मे स्थित टावरो पर चढ़ कर डिवाईस खोल कर उसकी चोरी कर लेते थे.बदमाशों के पास से करीब 12 लाख रूपये क़ीमत के डिवाइस बरामद किये गए है. पुलिस उप अधीक्षक ने बताया की पकड़े गए बदमाशों मे रवि दोन्देरिया, पुष्पेंद्र दोन्देरिया, अफजाल निवासी महोबा और उमेश सिंह निवासी गाजियाबाद शामिल है.
और ज़्यादा न्यूज़ देखने के लिए निचे दिए हुए लिंक पर क्लिक करें l
मध्य प्रदेश में महिलाओं पर बढ़ रहे अत्याचार एवं अपराधों के विरोध में प्रदर्शन
इनके विरुद्ध बी एन एस की विविध धाराओ के तहत मुकदमा दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया गया है. पकड़े गए बदमाशों द्वारा महोबा जिले मे विभिन्न घटनाओ के अलावा राजस्थान मे भी वारदात को अंजाम देने की बात प्रकाश मे आई है. इसके लिए राजस्थान पुलिस से सम्पर्क स्थापित किया गया है.