जिला बदल का उलग्घंन एवं सीएम राइज में कंप्यूटर सिस्टम चोरी करने वाले आरोपियों को पुलिस ले जा रही न्यायालय।
जिला बदल का उलग्घंन एवं सीएम राइज में कंप्यूटर सिस्टम चोरी करने वाले आरोपियों को पुलिस ले जा रही न्यायालय।
अमित श्रीवास्तव पोल खोल
सीधी जिले के कुसमी थाना क्षेत्र अंतर्गत लगातार कुसमी पुलिस के द्वारा आरोपियो के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जा रही है वही थाना कुसमी प्रभारी भूपेश बैश से मिली जानकारी अनुसार जिला बदल कार्यवाही में मणिशंकर उर्फ टाइगर सेन जिसे 30/10 2023 से 23.10.2024 तक के लिय माननीय जिला कलेक्टर सीधी द्वारा जिला बदल किया गया था जिसके उलग्घंन में आरोपी मडिशंकर सेन टाइगर को उनके गृह ग्राम भगवार से कुसमी पुलिश ने गिरफ्तार कर मणिशंकर सेन के विरुद्ध धारा 14 मध्य प्रदेश राज्य सुरक्षा अधिनियम 1990 का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया एवं उक्त आरोपी मणिशंकर सेन ने अपने साथियों के साथ मिलकर सीएम राइज विद्यालय कुसमी में कंप्यूटर सिस्टम प्रिंटर आदि उपकरण को चोरी का अंजाम दिया था जो चोरी का सामान भी आरोपियों से पुलिश ने बरामद कर लिया है
और मणिशंकर के साथी अजय साहू निवासी भगवार एवं सोनू साहू निवासी बंजारी को गिरफ्तार कर तीनों के खिलाफ धारा 331 (4)305(A) एवं 317 (2)बीएनएस की कार्यवाही कर मझौली न्यायालय की ओर रवाना हो चुकी है।चोरी मामले की रिपोर्ट सी एम राइस प्राचार्य कुसमी के द्वारा थाने मे की गई थी जिस पर कुसमी पुलिस एक्शन दिखाते हुए इन तीनों आरोपियों को हफ्ते भर के अंदर पकड़ लिया और तीनों को न्यायालय मझौली में पेश करने के लिए रवाना हो गई है।
धर पकड़ कार्यवाही में एएसआई गोपाल सिंह एएसआई नंद प्रकाश सिंह हेड कांस्टेबल रामेश्वर सिंह हेड कांस्टेबल कमलेश प्रजापति कांस्टेबल दिनेश प्रताप सिंह एवं प्रमोद गौड़ की भूमिका सराहनी रही है।