स्वास्थ्य कर्मी विद्यालय में स्वास्थ्य परीक्षण कर कुष्ठ रोग की दी जानकारी।
स्वास्थ्य कर्मी विद्यालय में स्वास्थ्य परीक्षण कर कुष्ठ रोग की दी जानकारी।
सीधी: मुख्य खंड चिकित्सा अधिकारी कुसमी डॉ.अजय प्रजापति के निर्देशानुसार वनांचल क्षेत्र के हाईस्कूल पुरैनडोल एवं प्राथामिक शाला ज्वारीटोला मे स्वास्थ्य विभाग की टीम ने पहुँचकर स्वास्थ्य परीक्षण का आयोजन किया। इस अवसर पर कुष्ठ रोग के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए विस्तृत जानकारी दी गई।
विशेषज्ञों ने बताया कि यह रोग संक्रामक नहीं होता और इसका उपचार संभव है।छात्रों को रोग के लक्षण,बचाव के तरीके और समय पर चिकित्सा की महत्ता पर जोर दिया गया।
इस प्रकार के कार्यक्रमों से बच्चों में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता फैलाने का उद्देश्य है।जिससे वे स्वस्थ और सुरक्षित रह सकें। जिसमें खंड स्तर से आर के दहिया कुष्ठ सहायक, सुभाष सोनी मलेरिया टेक्निकल,सेक्टर स्तर से राज बहादुर सिंह एमपीडब्ल्यू, सविता पटेल ए एन एम, सुनीता सिंह आशा सुपर वाईजर एवं उप स्वास्थ्य केन्द्र की सभी आशा कार्यकर्ता उपस्थित रहीं।