उतार-चढ़ाव जारी सोने-चांदी की कीमतों में
त्योहारी मौसम चल रहा है और धनतेरस, दिवाली जैसे बड़े त्योहार भी आने वाले हैं। इस बीच सोने-चांदी की कीमतों में भी उतार-चढ़ाव जारी है। मंगलवार को एमसीएक्स पर सोने का भाव 0.17 फीसदी गिरकर 75,917 रुपए प्रति 10 ग्राम और चांदी का भाव 0.18 फीसदी गिरावट के साथ 90,569 रुपए प्रति किलोग्राम पर है।
स्टॉकिस्टों और व्यापारियों की सतत लिवाली के कारण सोमवार को राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में सोने की कीमत 200 रुपए बढ़कर 78,700 रुपए प्रति 10 ग्राम के सर्वकालिक उच्चस्तर पर पहुंच गई। हालांकि, वैश्विक स्तर पर सोने में गिरावट आई। अखिल भारतीय सर्राफा संघ ने यह जानकारी दी। शुक्रवार को सोना 78,500 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। ताजा औद्योगिक मांग के कारण चांदी 500 रुपए बढ़कर 93,500 रुपए प्रति किलोग्राम हो गई।
पिछले बंद भाव में यह 93,000 रुपए प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी। इसके अलावा 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना 600 रुपए बढ़कर 78,300 रुपए प्रति 10 ग्राम के अपने सर्वकालिक उच्चस्तर पर पहुंच गया। इससे पहले यह 78,100 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। इससे पहले सात अक्टूबर को सोने की कीमत रिकॉर्ड 78,700 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गई थी।