स्वच्छता पहलों का लिया जायजा एनसीएल निदेशकमंडल ने
हाल ही में एनसीएल निदेशकमंडल ने स्पेशल कैंपेन 4.0 के आलोक में एनसीएल में चल रही गतिविधियों का जायजा लिया है। इस कड़ी में गुरुवार को निदेशक (कार्मिक) श्री मनीष कुमार एवं निदेशक (तकनीकी), कोयला मंत्रालय श्री मारापल्ली वेंकटेश्वरलू एनसीएल ने मुख्यालय में स्वच्छता पहलों की गहन समीक्षा की।
समीक्षा बैठक के दौरान उन्होंने अपने उद्बोधन में स्वच्छ कार्य संस्कृति पर जोर देते हुए उपस्थित सभी को स्वच्छता को घरेलू स्तर से लेकर अपने दैनिक जीवन में आत्मसात करने व संस्थागत बनाने हेतु प्रेरित किया।
बिरकुनिया स्थित सैनिटरी पैड निर्माण इकाई का किया दौरा
इसी तारतम्य में निदेशक (कार्मिक) श्री मनीष कुमार, निदेशक (वित्त) श्री रजनीश नारायण, निदेशक (तकनीकी/संचालन) श्री जितेंद्र मालिक, निदेशक (तकनीकी/परियोजना एवं योजना) श्री सुनील प्रसाद सिंह, निदेशक (तकनीकी) कोयला मंत्रालय, श्री मारापल्ली वेंकटेश्वरलू, इंडिपेंडेंट डॉयरेक्टर, एनसीएल श्रीमती सुबीना बंसल ने स्वच्छता समीक्षा के दौरान एनसीएल द्वारा आईआईटी बीएचयू, वाराणसी के सहयोग से बिरकुनिया ग्राम पंचायत में स्थापित सैनिटरी पैड निर्माण इकाई का दौरा किया। इस दौरान निदेशकगण द्वारा सैनिटरी पैड निर्माण प्रक्रिया का जायजा लिया गया। इसके अलावा उन्होंने शासकीय कन्या महाविद्यालय, सिंगरौली का भी दौरा किया, जहां उन्होंने एनसीएल द्वारा विशेष अभियान 4.0 के दौरान स्थापित सैनिटरी पैड वेंडिंग मशीन और इंसिनेरेटर का भी निरीक्षण किया।
शुक्रवार को एनसीएल निदेशकगणों ने किया अमलोरी एवं निगाही परियोजनाओं का दौरा
स्पेशल कैंपेन 4.0 के दौरान चल रही गतिविधियों के निरीक्षण के क्रम में शुक्रवार को निदेशक (कार्मिक) श्री मनीष कुमार, निदेशक (तकनीकी/संचालन) श्री जितेंद्र मालिक, निदेशक, (तकनीकी) कोयला मंत्रालय, श्री मारापल्ली वेंकटेश्वरलू एनसीएल की अमलोरी परियोजना तथा बरेजा ईको- पार्क, निगाही गए। इस दौरान उन्होंने विशेष अभियान 4.0 के तहत अमलोरी परियोजना में “वेस्ट टू वेल्थ” पहल के तहत कचरे से निर्मित मयूर प्रतिमा तथा अन्य गतिविधियों का भी निरीक्षण किया व अमलोरी के इस अभिनव प्रयास को सराहा।
वहां पर निदेशकगणों ने स्वच्छता श्रमदान में हिस्सा लिया और स्वच्छता सिपाहियों को सम्मानित भी किया।
तत्पश्चात निदेशकगणों ने एनसीएल निगाही परियोजना में स्थित बरेजा ईको-पार्क में चल रही नवाचारी गतिविधियों का अवलोकन किया व “एक पेड़ माँ के नाम” अभियान के तहत बरेजा इको-पार्क में वृक्षारोपण भी किया। इस अवसर पर उन्होंने बरेजा इको-पार्क में ‘वेस्ट टू वेल्थ’ के तहत कचरे से निर्मित विभिन्न वस्तुओं, ट्री हाउस तथा अन्य प्रयासों को सराहनीय बताया।
इस अवसर पर क्षेत्रीय महाप्रबंधक (अमलोरी) श्री आलोक कुमार, क्षेत्रीय महाप्रबंधक (निगाही) श्री सुमन सौरभ तथा महाप्रबंधक (कार्मिक) श्री प्रमोद कुमार सिन्हा एवं अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहे।
गौरतलब है कि एनसीएल द्वारा विशेष अभियान 4.0 के तहत 69 स्थानों को साफ-सफाई के लिए चिन्हित किया गया है, जिनमें से 23 स्थलों की सफाई और सौंदर्यीकरण का कार्य पूरा हो चुका है। इसके साथ ही 2,180 मैट्रिक टन स्क्रैप निस्तारण के लक्ष्य के अनुरूप अभी तक 1,661 मैट्रिक टन स्क्रैप का निस्तारण किया जा चुका है। इसके अतिरिक्त 07 भौतिक फाइलों और 3,729 ई-फाइलों की समीक्षा के साथ-साथ 11 भौतिक फाइलों और 177 ई-फाइलों का निस्तारीकरण भी किया गया है। लोक शिकायतों के निपटान हेतु विभिन्न माध्यमों से एनसीएल को प्राप्त 37 लोक शिकायतों में से अभी तक 30 शिकायतों का सफलतापूर्वक निवारण किया जा चुका है।