ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग ने पाकिस्तान के अनुभवी बल्लेबाज बाबर आजम को सलाह दी है कि वह अपने अपने टेस्ट फॉर्म और करियर को फिर से राह पर लाने के लिए भारतीय टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली से सीखें। पोंटिंग ने कहा कि बाबर को फिर से अपनी फॉर्म हासिल करने के लिए कोहली के तरीके को अपनाना चाहिए। इस साल की शुरुआत में कोहली निजी कारणों से इंग्लैंड के खिलाफ भारत की घरेलू श्रृंखला के दौरान खेल से दूर हो गए थे।
इसके बाद वापसीकरते हुए उन्होंने आईसीसी पुरुष टी20 विश्व कप 2024 में जबरदस्त बल्लेबाजी की थी। पोटिंग के अनुसार साल 2022 में भी कोहली ने लय हासिल करने के लिए ब्रेक लिया था। अपनी वापसी के बाद उन्होंने 2019 के बाद से अपना पहला अंतरराष्ट्रीय शतक बनाया और अगले 12 महीनों में सभी प्रारूपों में शानदार प्रदर्शन किया जिसमें आईसीसी पुरुष टी20 विश्व कप 2022 में मैच विजेता पारी और घर पर 2023 पुरुष क्रिकेट विश्व कप में शानदार प्रदर्शन करते हुए रिकॉर्ड 765 रन बनाए। पोंटिंग ने कहा, जब आप बाबर के कम रनों केा देखते हैं, तो यह कुछ वैसा ही है जैसा कि पहले विराट के साथ हुआ था।
विराट ने यह बात कही थी कि जब उन्हें थोड़ा ब्रेक मिला, तो उन्होंने खुद को कुछ समय के लिए खेल से दूर कर लिया जिससे वे तरोताजा हो सकें और कुछ ऐसी चीजें सुलझा सकें जिन्हें उन्हें सुलझाने की जरूरत थी। उन्होंने कहा, उसी प्रकार बाबर को भी ब्रेक जरूरत है। शायद बाबर को कुछ समय के लिए दूर चले जाने और बहुत ज़्यादा कोशिश करना बंद करने की जरूरत है। कुछ समय के लिए किट बैग को बंद करके कुछ और सोचना चाहिए और फिर उम्मीद है कि वह फिर से तरोताजा हो जाएगा, क्योंकि हम जानते हैं कि अपने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन में वह किसी भी अन्य खिलाड़ी जितना ही अच्छा है। उम्मीद है कि हम उसके करियर के पिछले हिस्से में फिर से ऐसा देख पाएँगे। गौरतलब है कि साल 2023 में एकदिवसीय विश्व कप के बाद बाबर ने सभी प्रारूपों में कप्तानी से इस्तीफा दे दिया था। इसके बाद भी वह अपना फार्म नहीं हासिल कर पाये। पोंटिंग ने कहा कि पाक बोर्ड ने पिछले कुछ समय में जितनी तेजी से बदलाव किये हैं वह सही नहीं हैं।