अरहर के खेत में मिली लावारिश नवजात बच्ची…

अरहर के खेत में मिली लावारिश नवजात बच्ची…
पुलिस अभिरक्षा में चल रहा मझौली अस्पताल में इलाज..
संजय सिंह सीधी मझौली पोल खोल
थाना क्षेत्र मझौली अंतर्गत ग्राम पंचायत बनिया टोला में एक लावारिस नवजात बच्ची अरहर के खेत में मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है।
सूत्रों से प्राप्त जानकारी के मुताबिक ग्राम पंचायत बनिया टोला के अरहर के खेत के बीच में एक बच्ची की रोने की आवाज आई तब एक महिला द्वारा उसकी जानकारी पुलिस को दी गई जहां तत्काल मौके से पुलिस पहुंचकर नवजात को अपने कब्जे में लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मझौली में भर्ती कराया गया जहां उपचार चल रहा है।
वहीं सूत्रों के मुताबिक बच्ची का जन्म लगभग तीन-चार घंटा पहले हुआ था और उसे दूर से फेंकने के कारण काफी चोट भी लगी है ऐसे में लावारिस बच्ची को फेंकना क्षेत्र में चर्चा का विषय तो बना ही है साथ ही पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। पुलिस द्वारा मामले की तहकीकात की जा रही है कि इस तरह अमानवीय कृत्य किसने किया है।