हुई जमकर मारपीट स्कूली छात्राओं एवं आटो चालक के साथ

गड़हरा विद्यालय का मामला, खुटार चौकी प्रभारी ने विद्यालय पहुंच छात्र-छात्राओं का हौसला बढ़ाते हुए दिया पूर्ण भरोसा
पोल खोल सिंगरौली
शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गड़हरा में कुछ शरारती तत्वों ने लाठी-डण्डा लेकर स्कूली छात्रों के साथ मारपीट किया वहीं मामला शांत कराने के बाद बच्चे आटो में सवार होकर घर जा रहे थे कि उक्त शरारती तत्वों ने आटो चालक को भी बेरहमी से मारपीट करने लगे। स्कूली छात्र आटो चालक के साथ पुलिस चौकी खुटार पहुंच रिपोर्ट लिखायी। जहां चौकी प्रभारी ने आटो चालक की रिपोर्ट पर मारपीट करने वाले पांच युवकों के विरूद्ध मामला पंजीबद्ध किया है।
खुटार चौकी अंतर्गत ग्राम गड़हरा निवासी दिनेश कुमार बसोर पिता स्व.शिव प्रसाद बसोर उम्र 38 वर्ष पुलिस चौकी में स्कूली छात्रों के साथ पहुंच रिपोर्ट दर्ज कराया कि 7 अगस्त की शाम करीब सवा 4 बजे आटो में बैठे छात्र अनुज शर्मा, अंकुश शर्मा, मोनू शर्मा, विक्रम शर्मा, अग्रिमणि शर्मा को आटो में बैठाकर ले जा रहा था कि तभी अंकित दुबे, संदीप सेन, निलेश दुबे, लक्ष्मण दुबे, अनिल दुबे डण्डा लेकर पहुंचे और मारपीट करने लगे। मारपीट में मेरे अलावा अनुज शर्मा, विक्रम शर्मा, अग्रिमणि शर्मा सहित अन्य को भी चोटे आयी हैं। मारपीट करने वाले युवकों ने पहले अश्लील, अभद्र गालिया देते हुए जान से भी मारने की धमकी दे रहे थे।
फरियादी की रिपोर्ट पर खुटार चौकी प्रभारी अभिषेक पाण्डेय ने उक्त आरोपियों के विरूद्ध भादवि की धारा 341, 294, 323, 506, 34 एवं एससी, एसटी एक्ट 3 (2) (व्ही) के तहत मामला पंजीबद्ध किया है। वहीं उक्त घटना के बाद विद्यालय के छात्र-छात्राएं डरे, सहमे नजर आ रहे थे। चौकी प्रभारी ने आज गड़हरा उमावि अपने स्टाफ दयाशंकर शर्मा, मनीष पाण्डेय, राय सिंह एवं चालक अवनीश के साथ पहुंच विद्यालय के छात्र-छात्राओं का हौसला बढ़ाते हुए कहा कि डरने की कोई जरूरत नहीं है। आरोपियों एवं असामाजिक तत्वों को बक्सा नहीं जायेगा। चौकी प्रभारी ने अलग-अलग समूह में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं के साथ बैठकर विस्तार से चर्चा किये। साथ ही उन्होंने छात्र-छात्राओं को अपना संपर्क नम्बर भी दिया और कहा कि जब कभी कोई परेशान करे तो तत्काल फोन करना पुलिस तत्परता के साथ हाजिर हो जायेगी। शिक्षा के मंदिर में शिक्षा के अलावा किसी प्रकार की गतिविधि नहीं होगी। प्राचार्य को निर्देशित किया कि एक प्रतिवेदन बनाकर दें ताकि पुलिस अधीक्षक को अवगत कराया जा सके।