माजनकला की नालियां कचरे में सराबोर

महीनों से नहीं हुई साफ-सफाई,रहवासी परेशान,झाडिय़ों का अंबार,बेखबर है ननि का सफाई अमला
पोल खोल सिंगरौली
नगर पालिक निगम सिंगरौली के वार्ड क्र.30 माजन कला शासकीय प्राथमिक विद्यालय के बगल से गुजरने वाले सड़क मार्ग की नालियां कचरे एवं झाडिय़ों से सराबोर हैं। वार्ड वासियों के शिकायत के बावजूद नालियों की साफ-सफाई करने ननि का सफाई अमला नहीं पहुंच रहा है।
नगर पालिक निगम सिंगरौली के वार्ड क्र.30 माजनकला शासकीय प्राथमिक विद्यालय के बगल से मोहल्ले में जाने वाली सड़क मार्ग की नाली कचरे एवं झाडिय़ों में पटी हुई हैं। जिससे यहां के रहवासी इस गंदगी के चलते परेशान हैं। कई बार ननि के सफाई कर्मियों को अवगत कराया गया। लेकिन ननि का सफाई अमला बेखबर है। रहवासियों ने नवानगर ननि आयुक्त का ध्यान आकृष्ट कराया है।
साफ-सफाई भगवान भरोसे, फीडबैक देने की अपील
ननि की साफ-सफाई व्यवस्था भगवान भरोसे है। शहर के आस-पास, गली-मोहल्लों की नालियां कचरे से सराबोर हैं। वहीं ननि इन दिनों स्वच्छता के बड़े पैमाने के लिए फीडबैक देने का अपील कर रहा है। ताकि स्वच्छता सर्वेक्षण हेतु लिये जा रहे सिटीजन फीडबैक में भागीदारी कर परिणाम को बेहतर बनाया जा सके। इसके लिए विधिवत लिंक व क्यूआर कोड भी सोशल मीडिया में भेजा जा रहा है।