दो नेताओं में छिड़ी जुबानी जंग सोशल मीडिया में कांग्रेस पार्टी के

कांगे्रस नेता रामशिरोमणि ने सोशल मीडिया में किया है टिप्पणी
पोल खोल सिंगरौली
सोशल मीडिया में कांग्रेस पार्टी के एक वरिष्ठ नेता रामशिरोमणि शाहवाल ने कांग्रेस पार्टी के युवा नेता पर ऐसा टिप्पणी किया है कि दोनों के बीच जुबानी जंग छिड़ गयी है। मनोज शाह ने भी नेताजी पर पलटवार किया है।
दरअसल फेसबुक पर किसी रेलवे स्टेशन पर प्रदेश कांग्रेस सचिव अमित द्विवेदी एवं नवनियुक्त कांग्रेस पार्टी का पिछड़ा वर्ग प्रदेश उपाध्यक्ष मनोज शाह की एक साझा तस्वीर किसी ने वायरल कर दिया था। इसी तस्वीर को लेकर कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं पिछड़ा वर्ग का प्रदेश उपाध्यक्ष रामशिरोमणि शाहवाल को नागवार लगा। उन्होंने आज ही सोशल मीडिया में मनोज शाह को लेकर पोस्ट करने लगे और पोस्ट में कई ऐसी बातों को लिखा है जिससे मनोज शाह काफी आहत हैं। मनोज शाह को पिछड़ा वर्ग का प्रदेश उपाध्यक्ष क्यों बनाया गया इस पर भी टिप्पणी किया है। कहा है कि अमित द्विवेदी सिंगरौली से विधायक बनने के लिए सिद्धीखुर्द पंचायत के सरपंच से समर्थन हासिल करना चाहते हैं।
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ने यहां तक नहीं रूके बल्कि मनोज शाह के पिता पर किये गये एहसान को भी उकेर दिया है। रामशिरोमणि के इस टिप्पणी के बाद युवा नेता मनोज शाह ने भी पलटवार करते हुए कहा है कि रामशिरोमणि मेरे चाचा हैं और मुझे बढ़ते हुए नहीं देखना चाहते हैं, इसीलिए उल्टा-सीधा लिख रहे हैं। मनोज ने यह भी लिखा है कि मेरे उपाध्यक्ष बनने से चाचा को नागवार गुजरा है और अपनी नाराजगी जाहिर कर रहे हैं। भतीजे को आगे बढऩा उन्हें पसंद नहीं है, जबकि खुशी होनी चाहिए। समर्थन पत्र के बारे में मनोज शाह ने कहा कि अकेले सिद्धीखुर्द सरपंच नहीं हैं एससी,एसटी और ओबीसी के कई साथियों ने समर्थन पत्र लिखा है। उसने यह भी लिखा है कि हम किसी के कृपा पात्र से नहीं बल्कि अपनी काबिलियत के चलते प्रदेश के शीर्ष नेतृत्व के द्वारा पिछड़ा वर्ग प्रदेश उपाध्यक्ष बनाया गया है। फिलहाल दो कांग्रेसी नेताओं के सोशल मीडिया में छिड़ी जुबानी जंग के बाद लोगों के द्वारा जहां तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं की जा रही हैं। वहीं बीजेपी के कई नेताओं ने कहा कि कांग्रेस पार्टी में गुटबाजी चरम पर है। कई कांग्रेस पार्टी के नेता हैं जो छोटे कार्यकर्ताओं को आगे बढऩा उन्हें रास नहीं आता।
सड़क पर कांग्रेसी नेता ने मनाया जन्मदिन,भाजपा ने लिया आड़े हाथों
कांग्रेस पार्टी जिला परिवहन प्रकोष्ठ के अध्यक्ष राजेश सिंह ने अपना जन्मदिन आज मोरवा स्थित एनएच-39 सड़क पर मनाया। जहां नेशनल हाइवे के खस्ताहाल पर विरोध जताया है। उनके साथ में दर्जनों समर्थक भी सड़क पर केक काटते नजर आये। जिस पर भाजपा जिलाध्यक्ष ने तीखी प्रक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी का यह नाटक नौटंकी है। एनएच को जाम करना गैर कानूनी है। एनएच-39 सड़क का कार्य चल रहा है सब जानते हैं।