सरकार की मंशा लोगों के जीवन में खुशहाली एवं सर्वांगीण विकास हो – विश्वामित्र पाठक।

विकसित भारत संकल्प यात्रा विधानसभा सिहावल
सरकार की मंशा लोगों के जीवन में खुशहाली एवं सर्वांगीण विकास हो – विश्वामित्र पाठक।
आज दिनांक 27/12/2023 को विधानसभा सिहावल के ग्राम पंचायत डिहुली खास एवं कोरौली खुर्द में विकसित भारत संकल्प यात्रा पहुंची। कार्यक्रम में सर्व प्रथम मां सरस्वती जी की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित किया गया तथा विद्यालय की छात्राओं द्वारा स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया।
विधानसभा क्षेत्र 78 सिहावल में विकसित भारत संकल्प यात्रा के संयोजक अजय पाठक पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष सिंगरौली ने अपने उद्बोधन में विकसित भारत संकल्प यात्रा के उद्देश्य एवं महत्ता पर प्रकाश डाला साथ ही संचालित योजनाओं की जानकारी देते हुए पात्रतानुसार लाभ लेने की अपील की।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विश्वामित्र पाठक विधायक सिहावल ने अपने उद्बोधन में कहा की इस विशेष महाभियान का उद्देश्य पात्र वंचित हितग्राही किसी कारणवस सरकार की योजनाओं से वंचित रहा है उन्हे खोजकर समयबद्ध तरीके से योजनाओं का लाभ दिलाना है।
योजनाओं का लाभ पाने के जो हकदार हैं उन्हें उनका हक मिले यह सुनिश्चित करना होगा।
इस अभियान से लोगों की आवश्यकताओं समस्याओं की जानकारी प्राप्त कर समयसीमा में उसका निदान करना है। हमारी सरकार की मंशा लोगों के जीवन में खुशहाली एवं सर्वांगीण विकास करना है।
कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री मोदी की गारंटी वाली गाड़ी के माध्यम से टेलीकास्ट के माध्यम से मोदी जी के संदेश का प्रसारण दिखाया गया।
तत्पश्चात हमारा संकल्प विकसित भारत की सपथ दिलाई गई।
मुख्य अतिथि विश्वामित्र पाठक विधायक सिहावल द्वारा आवेदन पत्रों के पंजीयन एवं ऑनलाइन करने की व्यवस्था एवं विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए स्टाल का निरीक्षण कर आवश्यक निर्देश दिया गया एवं करौली खुर्द से चमरौहा तक मार्ग निर्माण 2.5 किमी कराने की घोषणा की गई तथा करौली खुर्द अनुसूचित जाति बस्ती में हैंडपंप खनन कराने का आश्वासन दिया गया।
कार्यक्रम में विभागीय अधिकारियों द्वारा संचालित योजनाओं की विस्तार से जानकारी दी गई तथा उपलब्धियों से अवगत कराया गया।
कार्यक्रम को जयशंकर द्विवेदी मंडल अध्यक्ष सोनवर्षा एवं राजेश्वर पटेल मंडल अध्यक्ष मंडल सिहावल ने भी संबोधित किया।
कार्यक्रम में मुख्यरूप से एस. पी. मिश्रा SDM, सैलेश पाण्डेय CEO, रजनीश शुक्ला, पवन धर द्विवेदी, श्रीधर गौतम, रेवती प्रसाद पटेल सरपंच डिहुलीखास, बैकुंठ प्रसाद चतुर्वेदी सरपंच करौली खुर्द, कपूर चंद साहू, सिद्धार्थ गौतम, अजय चौबे, गिरीश पाण्डेय, रहीश तिवारी, रामलाल विश्वकर्मा, हंसराज सिंह, शिरीष शुक्ला, प्रदीप शुक्ला, अनिल गुप्ता, रामदीन विश्वकर्मा, पंकज चतुर्वेदी, रजनीश (राजू) साथ ही क्षेत्र के पंच, सरपंच सचिव, रोजगार सहायक, कर्मचारी अधिकारी एवं बड़ी संख्या में ग्रामीण जन उपस्थित रहे।