Sidhi: मैहर जा रही तूफान बोलोरो वाहन बलकर से टकराई 7 की मौत 14 घायल…

Sidhi: मैहर जा रही तूफान बोलोरो वाहन बलकर से टकराई 7 की मौत 14 घायल…
सीधी – मैहर मंदिर मुंडन कराने जा रहे श्रद्धालु से भरे तूफान टेक्सी और बल्कर वाहन में हुई भिड़ंत,सीधी से बहरी की तरफ जा रहा था बल्कर और थाना बहरी के मटिहनी गांव से तूफान वाहन में 22 लोग सवार होकर परिवार के साथ जा रहे थे बच्चे के मुड़न के लिए मैहर,तूफान वाहन में लगभग 22 लोग थे सवार,7 लोगों की मौत,14 लोग हुए घायल,मौके की जानकारी मिलते ही पहुंचा जिला प्रशासन,गंभीर रूप से 9 घायलों को उपचार के लिए रीवा किया गया रेफर, 5 लोगो का उपचार जारी, जिस सीधी बहरी मार्ग के उपनी पेट्रोल पंप के पास की घटना घटना,मौके पर डीएसपी सहित सभी अन्य पुलिस बल मौजूद ।
यह हादसा लगभग दो से तीन बजे रात्रि की बताई जा रही है घटना सिटी कोतवाली अंतर्गत उपनी पेट्रोल पंप के पास की है। बताया जाता है कि तूफान वाहन उपनी पेट्रोल पंप से डीजल जलाकर जैसे ही में रोड में पहुंचा सामने से आ रहा तेज रफ्तार बलकर ने जोरदार टक्कर मार दी जिसमें सात लोगों की मौत हो गई 14 लोग गंभीर रूप से घायल होने की जानकारी प्राप्त हो रही है जिनका उपचार जिला अस्पताल में जारी था। जिसमें नौ लोग अति गंभीर होने की वजह से जिला अस्पताल से रीवा के लिए रेफर कर दिया गया है पांच लोगों का उपचार जिला अस्पताल में अभी भी जारी है। सभी श्रद्धालु बहरी थाना अंतर्गत मटिहानी गांव से जाने वाले बताएं जा रहे हैं। सभी लोग साहू परिवार से थे।
मृतकों की नाम पता इस प्रकार
(1) कुंजलाल साहू पिता लखपति साहू उम्र 32 वर्ष निवासी पड़रिया,
(2) एतवरिया साहू पति राजमन साहू उम्र 48 वर्ष निवासी पड़रिया
(3) गंगा साहू पिता सहदेव साहू उम्र 60 वर्ष निवासी अमिलिया
(4) एतवरिया साहू पति दीनदयाल साहू उम्र 50 वर्ष निवासी देवरी
(5) सुखरजुआ पति श्यामलाल साहू उम्र 34 वर्ष निवासी देवरी
(6) फूलकली साहू पति तीरथ साहू उम्र 50 वर्ष निवासी देवरी
(7) सुशीला साहू पति लालमन साहू उम्र 40 वर्ष निवासी सभी मृतक बहरी थाना अंतर्गत के है जिसमें एक अमिलिया थाना से है।
घायलों का नाम पता इस प्रकार
01. ज्योती साहू पुत्री संतोष साहू उम्र 08 वर्ष निवासी मटिहनी थाना बहरी जिला सीधी..
02. संध्या साहू पुत्री कुंजलाल साहू उम्र 07 वर्ष निवासी मटिहनी थाना बहरी जिला सीधी
03. ममता साहू पति कुन्जलाल साहू उम्र 30 वर्ष निवासी मटिहनी थाना बहरी जिला सीधी
04. शिवकुमार साहू पिता राजमणि साहू उम्र 28 वर्ष निवासी पडरिया थाना बहरी
05. संतोष साहू पिता राजमणि साहू उम्र 30 वर्ष निवासी मटिहनी थाना बहरी जिला सीधी
06. शिवम साहू पिता संतोष साहू उम्र 08 वर्ष निवासी मटिहनी थाना बहरी जिला सीधी
07. सुरेन्द्र साहू पिता संतोष साहू उम्र 12 वर्ष निवासी मटिहनी थाना बहरी जिला सीधी
08. शिवनारायण साहू पिता राजमणि साहू उम्र 23 वर्ष निवासी मटिहनी थाना बहरी जिला सीधी
09. आरती साहू पति शिवनारायण साहू उम्र 23 वर्ष निवासी मटिहनी थाना बहरी जिला सीधी
10. सरस्वती साहू पुत्री शिवशंकर साहू उम्र 07 वर्ष निवासी मटिहनी थाना बहरी जिला सीधी
11. नीरज साहू पिता रामेश्वर साहू उम्र 28 वर्ष निवासी मटिहनी थाना बहरी जिला सीधी
12. सौरव साहू पिता शिवशंकर साहू उम्र 03 वर्ष निवासी देवरी थाना बहरी
13. शिवशंकर साहू पिता दीनदयाल साहू उम्र 32 वर्ष निवासी देवरी थाना बहरी जिला सीधी
14. (चालक) प्रदीप साहू पिता राममिलन साहू उम्र 30 वर्ष निवासी पराई कर्थुआ थाना चितरंगी जिला सिंगरौली (म.प्र.)
यह सभी श्रद्धालु मुंडन संस्कार को लेकर बहरी थाना के मटिहनी गांव से मैहर जा रहे थे। सभी साहू परिवार से थे नेक्स्ट अपडेट की जानकारी के लिए बन रहे हमारे साथ आगे की अपडेट कुछ ही देर से..!