
पोल खोल चंडीगढ़।
विश्व हिंदू परिषद चंडीगढ़ के पूर्व सोशल मीडिया प्रभारी एवं श्री महाकाल भैरव अखाड़ा संघ के राष्ट्रीय प्रचारक महंत मनोज शर्मा ने कहा की चिट्टा (ड्रग्स) बेचने वालों के खिलाफ बने सख्त कानून,उनका पैसा और जमीन को जपत किया जाए।
नशे के कारण युवा अपने शरीर के साथ साथ देश का भी नुकसान कर रहे हैं अगर हमारी युवा पीढ़ी यूं ही नशा करती रही तो अपने देश का भविष्य अंधकार में चला जाएगा। भारत को विश्व गुरु बनाने का सपना सपना ना रह जाए । इस लिए सरकार को नशे के खिलाफ सख्त कानून बनाने चाहिए, जिससे नशा बेचने वालों के दिलों में खौफ पैदा हो , तभी हमारी युवा पीढ़ी बच सकती हैं। इसमें भी कोई शक नहीं की इसके पीछे विदेशी ताकतों का भी हाथ हों।
क्योंकि ,कोई भी देश आज भारत के साथ सीधी टक्कर नहीं ले सकता, इसलिए हमारे देश के युवाओं को नशे की लत लगा कर ,देश की जड़ों को खोखला करने की कोशिश कर रहा है |
युवा देश की रीड की हड्डी होती है , युवा ही देश का भविष्य होता है इसलिए हम सरकार से मांग करते है ,की इस विषय को जल्द से जल्द संज्ञान में लेकर कार्यवाही की जाए।