शासकीय संजय गांधी कॉलेज की भूमि पर अतिक्रमण को लेकर सड़क पर उतरे छात्र।

शासकीय संजय गांधी कॉलेज की भूमि पर अतिक्रमण को लेकर सड़क पर उतरे छात्र
मामला
-कई बार प्रदर्शन और ज्ञापन के बाद कार्रवाई न होने से चक्काजाम का लिया निर्णय
नायब तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन
पोल खोल सीधी:- शासकीय संजय गांधी महाविद्यालय एवं कन्या महाविद्यालय के मुख्य मार्ग के किनारे गुमटी रख कर किये गए अस्थाई अतिक्रमण के विरोध में छात्र-छात्राएं सोमवार को सडक़ पर उतर कर चक्काजाम कर दिया। चक्काजाम की सूचना पूर्व में ही प्रशासन को दी गई थी, जिससे मौके पर पुलिस बल व राजस्व अधिकारी पहुंच गए थे, जिससे करीब एक घंटे में ही चक्काजाम समाप्त हो गया। अधिकारियों द्वारा अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई के लिए एक सप्ताह का समय मांगा गया है।
चक्काजाम आंदोलन का नेतृत्व कर रहे छात्र नेता शिवम शुक्ला ने कहा, प्रशासन को कई बार अवगत कराया गया। जिला प्रशासन से लेकर नगरीय प्रशासन, पुलिस प्रशासन को ज्ञापन सौंपकर अवगत कराने के बाद भी जब अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई नहीं की गई तो चक्काजाम करने का निर्णय लेना पड़ा। आंदोलनकारी छात्रों ने कहा, गुमटियों में अराजक तत्वों का जमावड़ा लगता है, आने जाने वाले छात्र-छात्राओं को आए दिन असमाजिक तत्वों द्वारा गलत तरीके से टिप्पणियां की जाती हैं, जिससे परेशानी हो रही है, लेकिन प्रशासन कार्रवाई को तैयार नहीं है।
कार्रवाई नहीं हुई तो उग्र प्रदर्शन की चेतावनी-
आंदोलन के बाद छात्रों द्वारा अतिक्रमण हटाने की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा। शिवम शुक्ला ने बताया, यह प्रशासन को अंतिम अवसर दिया गया है। एक सप्ताह के भीतर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई नहीं की जाती है तो उग्र आंदोलन किया जाएगा, जिसकी जवाबदेही प्रशासन की होगी। आंदोलन में मुख्य रूप से अभिषेक तिवारी, राजभान सिंह, उमेश चतुर्वेदी, सरोज साहू, दिनेश कुमार माली, कमलेश शर्मा, अदिति सिंह, कौशिल्या नामदेव, रितिका चौहान, कोमल चौहान, पूजा तिवारी, रोशनी मिश्र सहित बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं शामिल रहे।